Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lions club ajmer umang distributed rice packets to poor people-लायंस क्लब अजमेर उमंग ने कच्ची बस्तियों में बांटे चावल पैकेट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer लायंस क्लब अजमेर उमंग ने कच्ची बस्तियों में बांटे चावल पैकेट

लायंस क्लब अजमेर उमंग ने कच्ची बस्तियों में बांटे चावल पैकेट

0
लायंस क्लब अजमेर उमंग ने कच्ची बस्तियों में बांटे चावल पैकेट

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग की ओर से वैशालीनगर बधिर विद्यालय के पीछे स्थित कच्ची बस्ती में जरूरतमंदों को चावल के पैकेट वितरित किए।

प्रांतीय विशेष सचिव एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि 12-16 जनवरी तक प्रांतीय कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 हजार किलो अनाज वितरण के तहत उमंग ने उच्च क्वालिटी के चावल पैकेट कच्ची बस्तियों में वितरित किए।

क्लब सचिव लायन अशोक गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल ने कहा कि हर वंचित जरूरतमंद तक सेवा के हाथ पहुंचे, यही लायनवाद है। आज से 102 साल पूर्व मेलविन जोन्स ने इसी उद्देश्य को लेकर लायंस क्लब की स्थापना पौधे के रूप में की थी, जो आज वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है।

क्लब अध्यक्ष लायन अनिल गर्ग ने बताया कि कच्ची बस्ती के हर घर तक पहुंचकर चावल पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर लायन गोविंद कुचलिया, लायन अशोक टांक, लायन महेंद्र जैन मित्तल, लायन निशा गर्ग, लायन ज्योत्सना जैन, लायन इंदु टांक, लायन माधुरी गर्ग, लायन सुशील कंदोई सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश साहू ने किया।