अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग की ओर से लोकतंत्र की मजबूती के लिए जिला निर्वाचन विभाग के स्वीप कार्यक्रम के तहत आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
क्लब सचिव लायन अशोक गर्ग ने बताया कि वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में आयोजित पोषण कार्यक्रम के दौरान मतदान जरूरी है अपील के स्टिकर वितरित किए गए साथ ही अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर छोटी नागफनी स्थित राजकीय स्कूल की छात्राओं एवं क्लब की पूर्व अध्यक्ष लायन आभा गांधी के द्वारा आकर्षक रंगोली भी बनाई गई।
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल गर्ग के अनुसार क्लब द्वारा मतदान के प्रति अपने कर्तव्य एवम अधिकार से आमजन को अवगत कराने, युवा मतदाताओं को जोड़ने, स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं, जागरूकता रैली, दीपदान, नुक्कड़ नाटक, पोस्टकार्ड अभियान, होर्डिंग, मतदान प्रक्रिया, मशीन की जानकारी आदि आयोजित किए जाएंगे