अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल ने स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तीव्र बुखार, नाक बहने, तेज सिरदर्द, गले मे दर्द जैसे लक्षण शरीर मे दिखे तो तुरंत डॉक्टर से इलाज कराए। शरीर मे सामान्य परिवर्तन भी दिखे तो डरे नही, लेकिन चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।
बंसल लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए वैशाली नगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में तीन दिवसीय आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण शिविर के शुभारंभ पर बोल रहे थे।
कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रदेश में चल रहे स्वाइन फ्लू एवम मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु 50 से अधिक आयुर्वेद जड़ी बूटियों के मिश्रण से बने काढ़ा का वितरण आमजन में किया गया जिसका 450 से अधिक लोगों ने सेवन किया।
इस काढ़े को तीन दिन तक पीना होगा, इसके लिए प्रतिदिन सुबह 8.15 बजे शिविर लगाया जाएगा। क्लब सचिव लायन अशोक गर्ग ने बताया कि शिविर में काढ़ा गोवा एंटीबायोटिक फार्मा के सहयोग से वरिष्ठ वैध की देखरेख में तैयार किया गया है जिसमें प्रतिरोधक क्षमता वाली दवाइयां मिलाई गई है।
शिविर में लायन अशोक गर्ग, लायन महेंद्र जैन मित्तल, लायन आभा गांधी, सुरेंद्र जैन, वरुण बाघ,अशोक जैन, गोपाल किशन बीजवात, राजेश जैन ने सेवाएं दी। अंत में उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष डॉ केके शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।