अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग की ओर से मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित अग्रवाल कॉलोनी के बाहर जीवदया कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक लायन राजेन्द्र ठाड़ा ने बताया कि इस दौरान मूक एवं निहीर पक्षियों के रहने के लिए लकड़ी के बने घर, खाने के लिए चुग्गा पात्र तथा पीने के पानी के लिए परिण्डे आमजन को वितरित किए गए।
प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेन्द्र गांधी के अनुसार इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को जीव दया भावना रख कर उनके सरंक्षण पर जोर दिया गया, ताकि बेजुबान पक्षियों को बढ़ती गर्मी से राहत मिल सके।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल ने कहा कि सनातन काल से ही इंसानों में जीवों के प्रति दया उपजती है। वही परंपरा आज भी जीवंत है। आमजन में जीव दया के प्रति जागरूकता लाने व उनके लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी अशोक प्रेमदेवी जैन की ओर से लकड़ी के बने सुविधाजनक घरौंदे व चुग्गापात्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में राजकुमार जैन, गजेंद्र पंचोली, महेंद्र जैन मित्तल, कुलदीप कपूर, अशोक टांक, मनीष बंसल, आभा गांधी, यमिषा जैन, सुनीता ठाड़ा, रेखा बंसल, प्रीति जैन सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।