अजमेर। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा लायंस क्लब के जनक मेलविन जोन्स के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कई सेवा कार्य किये गए।
प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्त द्वारा निर्देशित सभी क्लब्स को इस दिन को सेवा दिवस के रूप में बनाए जाने के क्रम में लायंस क्लब बेस्ट ने डीएवी स्कूल केसरगंज के बाहर 300 से अधिक लोगों को स्वाइन फ्लू काढ़ा वितरण किया।
ग्राम बुधवाडा राजकीय कन्या स्कूल में जरूरतमंद छात्राओं को 80 स्वेटर प्रदान किए गए। अपना घर कोटड़ा में निवास करने वाले बच्चों के लिए रजाईया दी गई। ग्राम राती डांग राजकीय स्कूल में 175 स्कूल यूनिफार्म के स्वेटर वितरण किए गए।
इस अवसर पर मल्टीपल कौंसिल सेक्रेटरी लायन सतीश बंसल ने कहा कि मेलविन जोन्स हमारे लिए प्रेरणा स्तोत्र हैं। आज उनकी रखी ये नींव शानदार इमारत का रूप ले चुकी है जोकि पूरे विश्व में सेवा कार्यो के माध्यम से अपना परचम फैला रही है।
कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों के साथ मकर सक्रांति का उत्सव भी मनाया एवं तिल की मिठाई, पतंग देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष लायन अजय गोयल, क्लब अध्यक्ष वीके पाठक, सचिव राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित प्रभा शुक्ला, क्लब सदस्य सुरेश बंसल, महेश सोमानी, जेएल अग्रवाल व सीमा पाठक सहित अन्य सदस्य व शाला स्टाफ उपस्थित थे।