अजमेर। सम्पन्न लोग तो हर त्योहार उल्लास के साथ मना लेते हैं, लेकिन अभावग्रस्त बच्चों के बीच उत्सव मनाना और उनके चेहरे पर उमंग व खुशी लाना सच्चे अर्थों में मानवीय सेवा है।
ये बात लायंस क्लब के मल्टीपल कॉउन्सिल सेक्रेट्री लायन सतीश बंसल ने लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा झलकारी बाई नगर स्थित गाड़िया लुहार बस्ती में विद्या भारती संस्था में शिक्षा व संस्कार प्राप्त कर रहे कच्ची बस्ती एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब व बेसहारा बच्चों के बीच दीपावली मनाते हुए कही।
प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि मुख्य अतिथि के हाथों इन बच्चों को मिठाई, नमकीन, बिस्कुट, पटाखे, मिटटी के दीपक बांटे गए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे।
क्लब अध्यक्ष लायन वीरेंद्र पाठक ने बताया कि जरूरतमंदों के जरूरत पूरी करना हमारा धर्म है और इससे मन को आत्मसंतुष्टि मिलती है। क्लब सदस्यों धीरज गोयल, अमितप्रभा शुक्ला, सीमा पाठक सहित परिवार के साथ आकर बच्चों के साथ विभिन्न गेम्स खेलकर एन्जॉय किया।