जींद। हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर गांव में बुधवार देर शाम कार सवार कुछ युवकों ने एक शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे युवकों और ठेकेदार की कहासुनी बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर पांच युवकों के खिलाफ हत्या तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमों का गठन किया है।
पुलिस ने बताया कि बीबीपुर गांव निवासी सोनू उर्फ सुखबीर (34) गांव में शराब का ठेका चलाता था। बुधवार देर शाम सुखबीर बाइक पर सवार होकर गांव से शराब ठेके की तरफ जा रहा था। शराब ठेके के निकट ही कार सवार युवकों ने बाइक को टक्कर मारकर सुखबीर को गिरा दिया। जिसके बाद युवकों ने अपने पास मौजूद असलहा से सुखबीर की कमर में गोली मार दी।
घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सुखबीर को गम्भीर हालत में परिजन सामान्य अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुखबीर के भाई रविंद्र उर्फ बूच्चा ने आरोप लगाया कि गांव के ही सौरभ से उसके भाई की कहासुनी हुई थी। जिसके चलते सौरभ ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या की है। पुलिस ने रविंद्र की शिकायत पर सौरभ, साहिल, काला, बिरौली गांव के मर्द, घिमाना गांव के दिनेश के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
बताया जाता है कि गत नौ मार्च को सुखबीर अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था और उसकी गाड़ी की साइड सौरभ के पिता राजेश को जा लगी। हालांकि राजेश को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन सौरभ इससे खफा था।
बताया जाता है कि गत दिवस फोन पर भी सौरभ और उसके साथियों की सुखबीर से कहासुनी हुई थी। इस बीच पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया है जो सम्भावित ठिकानों पर छापामारी कर रही हैं।