अजमेर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण देशव्यापी लाकडाउन के तीसरे चरण की शुरूआत शराब के शौकीनों के लिए उत्साह से लबरेज रही। सरकार की ओर से शराब की दुकाने खोलने की दी गई छूट के तहत सोमवार को अजमेर में शराब की दुकानों पर सबसे अधिक भीड रही। अलसुबह ही शराब की दुकानों के बाहर पियक्कड मंडराने लगे और देखते ही देखते दुकानों के बाहर लंबी कतारे लग गई।
अजमेर को लॉकडाउन के साथ रेड जोन में रखे जाने के बावजूद दी गई छूट के तहत खोली गई शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ ने इस बात को सिद्ध कर दिया कि लॉकडाउन के बावजूद महामारी से ऊपर वे शराब प्रेमी है।
शहर के विभिन्न हिस्सों में खोली गई शराब की दुकानों के बाहर भीड़ का आलम देखते बन रहा था। हालांकि छूट का पहला दिन होने के चलते दुकानों पर आबकारी विभाग का एक पुलिस जवान तैनात रहा जो कि सोशलडिस्टैंसिंग को प्रभावी तरीके से लागू करवाने की कवायद में डटा रहा, लेकिन पीअक्कड़ो़ं के उतावलेपन से सोशल डिस्टेंसिंग तथा दुकानों पर नियमों की अक्षरशः पालना कागजों में दफन होकर रह गई।
दुकानों में निर्धारित स्टाक तथा खरीदारों की अधिक संख्या से माहौल आपाधापी वाला बन गया। देखते ही देखते दुकानों का स्टाक खत्म हो गया। दिन चढने के साथ ही पुलिस अचानक एक्शन में आई और शराब खरीदने को जमा लोगों को जबरन खदेडा गया। कानून व्यवस्था बिगडते देख आखिरकार सरकार को अपना फैसला टालना पडा और शराब की दुकानों को आगामी आदेशों तक फिर बंद रखने का फरमान जारी कर दिया गया।
सरकार ने अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर शराब की बिक्री सुबह दस बजे से शाम सात बजे के बीच करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित कीमत से अधिक वसूल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले आशंका व्यक्त की गई थी कि लाकडाउन के दौरान रोजगार घटने का सीधा असर शराब की बिक्री पर होगा जिससे आबकारी विभाग के जरिये राजस्व में इजाफे की सरकार की मंशा को झटका लगेगा लेकिन शराब के शौकीनों ने सभी आशंकाओं की निर्मूल साबित करते हुए बड़ी संख्या में शराब की बोतलें खरीदी।
उधर, शराब की बिक्री के खिलाफ भी लोगों ने आवाज उठाई। लोग सरकार के इस निर्णय पर प्रश्न चिह्न लगा रहे हैं, वहीं शराबियों को लेकर फेसबुक और व्हाट्सएप पर चुटकुलों का दौर शुरू हो गया है।
हथकढ शराब के साथ महिला गिरफ्तार
राजस्थान में सरकारी आदेशों से शराब की दुकानें खोल दिए जाने के बावजूद अवैध हथकड़ शराब की बिक्री एवं निर्माण थम नहीं रहा है। अजमेर के रामगंज थाना पुलिस ने इस धंधे में लिप्त महिला को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार सांसी बस्ती की सन्नो सांसी (38) को पुलिस ने पांच लीटर हथकड़ शराब के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी निशानदेही पर शराब निर्माण में प्रयुक्त भटियों एवं 400 लीटर वाश को भी नष्ट किया। पुलिस ने गिरफ्त में आई महिला के खिलाफ आबकारी एवं आपदा प्रबंध एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
यह भी पढें
अजमेर में सुरा प्रेमियों की लगीं कतारें, जिसे मिली वो खुश, कुछ रह गए मायूस
अजमेर में फंसे जायरीन एवं श्रमिक विशेष ट्रेन से पश्चिम बंगाल रवाना
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3016, छह की मौत
केंद्र ने स्पष्ट किया आदेश, रुकेगी प्रवासियों की स्वच्छंद आवाजाही, सिर्फ इनको अनुमति
निम्बाहेड़ा में 87 हुए कोरोना संक्रमित, चित्तौड़गढ़ में दहशत का माहौल
लॉकडाउन में राज्य सरकारों को राजस्व के लालच में शराब की बिक्री भारी न पड़ जाए
बारां में मांगरोल नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चौपडा की हत्या