Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शराब की बिक्री राशनकार्ड के आधार पर की जाए : वासुदेव देवनानी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer शराब की बिक्री राशनकार्ड के आधार पर की जाए : वासुदेव देवनानी

शराब की बिक्री राशनकार्ड के आधार पर की जाए : वासुदेव देवनानी

0
शराब की बिक्री राशनकार्ड के आधार पर की जाए : वासुदेव देवनानी

अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने मांग की है कि शराब की बिक्री राशन कार्ड के आधार पर की जाए ताकि शराब पीने वालों की पहचान हो सके।

देवनानी ने आज यहां एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के चलते शराबबंदी के बाद हटाई रोक के बाद शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ से ये महसूस होता है कि बीपीएल, एपीएल और खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में आने वाले व्यक्तियों के पास शराब खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे है।

उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारें अपने स्तर पर तथा भामाशाहों के माध्यम से जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे है तो दूसरी ओर सभी तरह के लोग शराब खरीद रहे हैं जिससे अब यह आवश्यक है कि ऐसे परिवारों की पहचान होनी चाहिए ताकि उस परिवार की महिलाएं अथवा अन्य सदस्य परेशान न हो।

इधर, अजमेर में 40 दिनों के लॉकडाउन के बाद खुली दुकानों से शराब की बिक्री की कीमत करीब आठ करोड़ के आसपास आ रही है। ऐसे में महसूस किया जा सकता है कि शराब प्रेमियों के पास पैसे की कमी नहीं है।

आबकारी विभाग के राजस्व निरीक्षक डॉ. संपतराज के अनुसार शराब के स्टॉक की कोई कमी नहीं है। बिक्री के चलते दुकानों पर स्टॉक अवश्य खत्म हुआ लेकिन विभाग के माखुपुरा तथा घूघरा घाटी स्थित गोदामों से देशी एवं अंग्रेजी मदिरा की आपूर्ति नियमानुसार की जा रही है जिससे विभाग को भी राजस्व की प्राप्ति हो रही है।

यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स