अजमेर। राजस्थान में अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध देशी शराब के 180 कार्टून जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि परबतपुरा चौराहे पर पुलिस ने सघन गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाया था जिसे देखकर शराब तस्कर ने अपनी गाड़ी को काफी समय तक अंधेरे में खड़ा रखकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
पुलिस ने मुस्तैदी के साथ कार्यवाही को अंजाम देते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज माखूपुरा के सामने खड़ी पिकअप को चौक किया तो उसमें रॉयल क्लासिक विस्की के 180 कार्टून बरामद हुए जिन्हें जब्त कर लिया गया। जब्त अवैध शराब की कीमत सात लाख रुपए है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिकअप चालक जितेंद्र दमामी (30) निवासी नागोला थाना भिनाय अजमेर तथा उसके साथी मनीष कलाल (28) निवासी बड़गांव थाना भिनाय अजमेर के रूप में की गई।
महात्मा गांधी सर्वाेदय विचार परीक्षा 20 नवंबर को होगी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली महात्मा गांधी सर्वाेदय विचार परीक्षा आगामी 20 नवंबर को आयोजित की जाएगी। अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों एवं सिद्घांतों से विद्यार्थियों को रुबरु कराने के उद्देश्य से विद्यालय और महाविद्यालय स्तर की अलग अलग ग्रुप में परीक्षाएं होंगी।
परीक्षा के लिए कुल 75913 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षा बीस नवंबर को दोपहर दो से साढ़े तीन बजे के सत्र में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर कुल 259 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि का भी सहयोग है।