Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमरीका की एक अदालत ने दी अभियुक्त महिला को फांसी की मंजूरी - Sabguru News
होम Breaking अमरीका की एक अदालत ने दी अभियुक्त महिला को फांसी की मंजूरी

अमरीका की एक अदालत ने दी अभियुक्त महिला को फांसी की मंजूरी

0
अमरीका की एक अदालत ने दी अभियुक्त महिला को फांसी की मंजूरी

वॉशिंगटन। अमरीका की एक अदालत ने शनिवार को देश की एक महिला के खिलाफ फांसी की सजा पर रोक के फैसले को वापस ले लिया है।

अभियुक्त महिला लिसा मोंटगोमरी को वर्ष 2004 में एक बच्चे का अपहरण करके उसे जान से मारने से पहले मिसौरी में एक गर्भवती महिला का गला घोंटने का दोषी ठहराया गया था।

बीबीसी के मुताबिक अगर लिसा के खिलाफ फांसी की सजा को मंजूरी दे दी जाती है तो वह 70 सालों में इस राज्य की ऐसी पहली महिला कैदी होगी जिसे फांसी की सजा दी गई हो। असल में मोंटगोमरी को पहले पिछले महीने फांसी दी जानी थी, लेकिन उसके वकीलों कोरोना होने के बाद इस फैसले पर रोक लगा दी गई थी।

इसके बाद न्याय विभाग ने फांसी की तारीख 12 जनवरी को पुनर्निर्धारित की थी, लेकिन मोंटगोमेरी के वकीलों ने तर्क दिया कि फैसले पर रोक होने के दौरान तारीख निर्धारित नहीं की जा सकती। इस पर अदालत ने सहमति व्यक्त की और फांसी संबंधी जेल प्रशासन के निदेशक के एक आदेश को रोक दिया।

हालांकि शुक्रवार को न्यायाधीशों के एक पैनल ने निर्देशक के इस आदेश को कानून के तहत की गई कार्रवाई करार देते हुए फांसी को अनुमति दे दी थी। इस पर मोंटगोमरी की कानूनी टीम ने न्यायाधीशों के फैसले पर पुनर्विचार के लिए एक याचिका दायर करने की बात कही।