जयपुर। राजस्थान में जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों (जीएनएम) प्रशिक्षण सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन काउंसलिंग की सूची जारी कर दी गई हैं।
संयुक्त निदेशक अराजपत्रित डॉ. संजय सक्सेना बताया कि पन्द्रह राजकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्रों में रिक्त सीटों पर द्वितीय एवं 161 निजी प्रशिक्षण केन्द्रों में निर्धारित सीटों पर प्रथम ऑनलाइन काउंसलिंग के आधार पर चयनित योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है। ऑनलाइन काउंसलिंग के आधार पर राजकीय एवं निजी जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्रों में ऑनलाइन विकल्प पत्रों के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट पर सीटों का आवंटन किया गया है।
डॉ. सक्सेना बताया कि जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए चयनित योग्य अभ्यर्थी अपने आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर आगामी पांच अप्रैल को सायं पांच बजे तक मय मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर भी प्राप्त की जा सकती हैं।