जयपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं में वक्ता प्रवक्ता बनाने की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और शीघ्र ही इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा।
चतुर्वेदी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि पार्टी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर पार्टी के विभिन्न संगठनों से जुडे कार्यकर्ताओ को जिम्मेदार बनाने के लिये शुरू किये गये इस कार्यक्रम से पार्टी में नया उत्साह संचार हुआ है।
उन्होंने इस बात का पुरजोर शब्दों में खंडन किया कि कार्यकर्ताओं से लिये गये साक्षात्कार में राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में से बेहतर कौन संबंधी कोई प्रश्न ही नही किया गया। उन्होंने कहा कि यह कुछ कतिपय मीडिया घराने द्वारा जानबूझकर लोगों को भ्रमित करने के लिये किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पार्टी की सोच और विचारधारा को सशक्त ढंग से आम जनता तक पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने के लिये शुरू किया गया यह कार्यक्रम कर्नाटक , मध्यप्रदेश , उत्तर प्रदेश ओर राजस्थान में शुरू किया गया है और आगामी लोकसभा चुनावों तक समूचे देश में इस तरह के कार्यक्रम चलाये जायेगें। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी कार्यकर्ता ओर ज्यादा जिम्मेदार होगें तथा पार्टी में अधिक पारदर्शिता आयेगी।