अजमेर। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के अंतर्गत संचालित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के पांचों मुख्यालय अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर और शिलांग में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच साहित्यिक खेलकूद एवं ट्रैक एंड फ़ील्ड की प्रतियोगिताओं का दूसरा संस्करण सोमवार से क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में प्रारंभ हुआ।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री एवं अर्जुन अवार्डी राम सिंह शेखावत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय ग्रामीण परिवेश से निकले हुए खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल के जरिए परस्पर सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।
प्राचार्य प्रोफ़ेसर विश्वनाथप्पा ने की समस्त क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों के समागम को एक लघु कुंभ के रूप में बताया। सुबह महिला वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में भोपाल तथा भुवनेश्वर के बीच मैच में भोपाल ने आसानी से जीत दर्ज की। ट्रैक एनफील्ड स्पर्धा के अंतर्गत पुरुष वर्ग के लॉन्ग जम्प में भुवनेश्वर के इन्द्रनील प्रथम, अजमेर के पुलकित द्वितीय भुवनेश्वर के ही आसिप तृतीय रहीं।
इसी तरह महिलाओं की शॉट पुट प्रतियोगिता में भी भोपाल कि मधु प्रथम रहीं तथा अजमेर की गायत्री वह निशा को व क्रमश: दूसरे व तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान मैसूर का मुक़ाबला भोपाल से हुआ। मैसूर ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की।
मध्यान्ह में आयोजित अंग्रेज़ी वादविवाद प्रतियोगिता में दस प्रतिभागियों की प्रतिद्वंदिता के उपरॉंत प्रथम स्थान अजमेर की अंबिका, द्वितीय स्थान शिलॉन्ग के डब्ल्यू शॉंगचॉंग व तृतीय स्थान मैसूर के अनुग्रह व अजमेर के डिब्रॉन सिंह ने संयुक्त रूप से जीता। अंग्रेजी आशुभाषण प्रतियोगिता में मैसूर के अनुग्रह प्रथम, अजमेर की अंबिका द्वितीय व शिलॉंग की मोनिका हरिज़िनी तृतीय रहीं।
सांध्यकालीन सत्र में खेले गए पुरूष वर्ग वॉलीबॉल मैच में भुवनेश्वर ने शिलॉन्ग को हराया लेकिन अजमेर से 2-1 से संघर्ष पूर्ण मुक़ाबले में हार गया। महिला बैडमिंटन के तीसरे मैच में अजमेर ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए भोपाल पर एक तरफ़ा जीत दर्ज की।
मंगलवार सुबह बैडमिंटन के महिला वर्ग के फाइनल में अजमेर का मुकाबला मैसूर से होगा साथ ही पुरुषों के वॉलीबाल में भी मैसूर से ही फाइनल होगा।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मनमोहा
अंतिम सत्र में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई जिसमें उत्तर भारतीय क्षेत्र के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर की ओर से डोगरी, काश्मीरी, घूमर नृत्य तथा राजस्थानी मांड पधारो म्हारे देस व भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित प्रस्तुतियां आकर्षक रहीं। इसके साथ ही नशा मुक्ति पर आधारित झलकी का प्रदर्शन किया गया। रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को भाव विह्वल कर दिया। अजमेर के कलाकार हेमंत, प्रखर, डिब्रोहन, शेफाली चेतन गायत्री, मेधा मिताली, सुनील, अनामिक अंबिका गौरव, प्रतिभा व कृति ने प्रस्तुतियाां दीं।