विलनियस। लिथुआनिया के प्रधानमंत्री सौलियस स्केवेरनेलिस ने कहा है कि वह देश के राष्ट्रपति चुनाव में दूसरे दौर के लिए पात्रता हासिल करने में असफल होने के बाद पद छोड़ देंगे।
पुलिस अधिकारी से राजनेता बने स्केवेरनेलिस ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में दूसरे दौर में पात्रता हासिल करने में विफलता उनके लिए एक राजनेता के रूप में आकलन होगा और वह जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
इससे पहले रविवार को लिथुआनिया में राष्ट्रपति पद के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ, जिसमें 56 प्रतिशत वोट पड़े। प्रमुख उम्मीदवारों में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री गिटिनस नौसेदा को सर्वाधिक 31.52 मत मिले और पूर्व वित्त मंत्री इंग्रिडा सिमोनिते 26.76 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि श्री स्केवेरनेलिस को सबसे कम 22.24 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए।
बाद में स्केवेरनेलिस ने संवाददाताओं से कहा, “यह रूझान हमारी पराजय का साक्ष्य है। मैं एक राजनेता और प्रधानमंत्री के रूप में अपने काम के प्रति इस आकलन को स्वीकार करता हूं।”