Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लिविंगस्टोन आईपीएल बायो बबल में थकान महसूस करने का हवाला देकर लौटे स्वदेश - Sabguru News
होम Sports IPL 2021 लिविंगस्टोन आईपीएल बायो बबल में थकान महसूस करने का हवाला देकर लौटे स्वदेश

लिविंगस्टोन आईपीएल बायो बबल में थकान महसूस करने का हवाला देकर लौटे स्वदेश

0
लिविंगस्टोन आईपीएल बायो बबल में थकान महसूस करने का हवाला देकर लौटे स्वदेश

मुंबई | राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) छोड़ दिया है और सोमवार को स्वदेश (इंग्लैंड) चले गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लिविंगस्टोन ने वापस जाने के कारण के रूप में बायो बबल में रह कर थकान महसूस करने का हवाला दिया है। फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, “ हम उनके निर्णय को समझते हैं और इसका सम्मान करते हैं। हम हर प्रकार से उनका समर्थन करते रहेंगे। ”

उल्लेखनीय है कि लिविंगस्टोन पिछले छह महीनों से कई बायो-बबल में रहे हैं। वह पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ दो महीने तक जुड़े रहने के लिए बिग बैश लीग के बायो बबल में प्रवेश से पहले इंग्लैंड टीम का भी हिस्सा थे, जिसने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। बिग बैश लीग में उप विजेता बनने के बाद 27 वर्षीय लिविंगस्टोन हाल ही में इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के साथ भारत दौरे पर आए थे।

इस दौरान अहमदाबाद में भारत के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण करने और सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के बाद वह राजस्थान रॉयल्स के बायो बबल में आए थे, लेकिन अब बायो-बबल में थकान महसूस करने का हवाला देते हुए वह इंग्लैंड लौट गए हैं। आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के जोश हेजलवुड, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश फिलिप और सनराइजर्स हैदराबाद के मिचेल मार्श ने भी इसी कारण आईपीएल से बाहर रहने का फैसला किया था। वहीं हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में बायो-बबल के शैड्यूल पर दोबारा विचार-विमर्श करने का आग्रह किया था।

लिविंगस्टोन का आईपीएल छोड़ कर जाना राजस्थान के लिए एक और झटका है, क्योंकि वह पहले ही अपने प्रमुख खिलाड़ियों बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के बिना खेल रहा है।