Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महारानी से मुलाकात के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री - Sabguru News
होम World Europe/America महारानी से मुलाकात के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

महारानी से मुलाकात के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

0
महारानी से मुलाकात के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

लंदन। ब्रिटेन के बालमोरल में महारानी से मुलाकात के बाद अब लिज़ ट्रस देश की नई प्रधानमंत्री बन गई है। बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद वहां उन्हें सरकार बनाने के लिए कहा गया है।

लिज ट्रस (47)ब्रिटेन की 56वीं और तीसरी महिला प्रधानमंत्री होगी। उनकी टीम ने उनकी नई भूमिका को चिह्नित करने के लिए उनके ट्विटर प्रोफाइल को तेजी से अद्यतन किया है। उनके प्रोफाइल विवरण में यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड की प्रधान मंत्री, कंजरवेटिव पार्टी की नेता, दक्षिण पश्चिम नॉरफ़ॉक के लिए सांसद कहा गया है।

गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार उनके तुरंत डाउनिंग स्ट्रीट लौटने की उम्मीद है और लंदन समयानुसार शाम करीब 4 बजे वह राष्ट्र को संबोधित करेंगी। प्रधान मंत्री के रूप में उनके सबसे पहली प्राथमिकताओं में से एक बिजली के बढ़ते बिलों से निपटने योजना की घोषण करना होगा। समझा जाता है कि ऊर्जा के बिलों पर लगाम लगाने के लिए सहयोगियों के साथ 100 बिलियन पाउंड के पैकेज पर चर्चा की जा रही है।

गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक यह पैकेज गुरुवार तक आ सकता है, जैसा कि लेबर पार्टी ने प्रस्तावित किया है कि इसका भुगतान आपूर्तिकर्ताओें पर सरचार्ज(विंडफाल टैक्स) लगाने के बजाय अतिरिक्त ऋण लेकर किया जाएगा। उनके मंत्रिमंडल के मुख्य सहयोगियों की नियुक्ति भी गुरुवार तक कर दी जाएगी इसके बाद आने वाले दिनों में जूनियर लोगों के काम का बंटवारा होगा।

ऐसी उम्मीद की जाती है कि लिज ट्रस अपने वफादार साथियों को मंत्रिमंडल में जगह देगी। जिनमे क्वासी क्वार्टेंग को चांसलर, जेम्स क्लीवरली को विदेश सचिव और सुएला ब्रेवरमैन को गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।

गार्जियन ने बताया कि अन्य प्रमुख नियुक्तियों में थेरेस कॉफ़ी को स्वास्थ्य सचिव के रूप में शामिल करने की उम्मीद है, लेकिन उनके पराजित नेतृत्व प्रतिद्वंद्वी, ऋषि सनक के लिए कोई भूमिका नहीं होगी। इससे पहले जॉनसन और उनकी पत्नी कैरी ने महारानी के साथ लगभग 40 मिनट बिताए। वे दोपहर से कुछ मिनट पहले बालमोरल से निकले।

निवर्तमान प्रधान मंत्री ने डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर टिप्पणी में कहा कि वह ट्रस के प्रति वफादार और सहायक बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि मैं अब उन बूस्टर रॉकेटों में से एक की तरह हूं जिन्होंने अपना कार्य पूरा कर लिया है और अब मैं धीरे-धीरे वायुमंडल में फिर से प्रवेश कर रहा हूं और प्रशांत के किसी दूरस्थ और अस्पष्ट कोने में अदृश्य रूप से छिड़काव कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह नई सरकार को सबसे उत्साही समर्थन के अलावा और कुछ नहीं देंगे।

महारानी एलिजाबेथ से लिज ट्रस ने बालमोरल में की मुलाकात

कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज़ ट्रस मंगलवार को महारानी से मिलने और आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री बनने के लिए बालमोरल पहुंची। इतिहास में यह पहला मौका है जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बकिंघम पैलेस के बजाय बालमोरल में नए प्रधानमंत्री से मुलाकात की। ट्रस यहां आयोजित ‘किसिंग ऑफ हैंड्स’ कार्यक्रम में शामिल हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बावजूद महारानी अपने सबसे महत्वपूर्ण संवैधानिक कर्तव्यों में से एक को निभाने के लिए दृढ़ हैं। महारानी एलिजाबेथ के समक्ष आधिकारिक रूप से 15 प्रधानमंत्री बने हैं जिनमें 12 पुरुष रहे। मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे के बाद ट्रस तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं।