नई दिल्ली। पूर्व उप प्रधानमंत्री, राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल विवाद पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है और कहा है यह सपना सच होने जैसा है।
न्यायालय के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आडवाणी ने शनिवार को कहा कि देशवासियों के साथ-साथ वह भी अयोध्या मामले में अदालत के फैसले से प्रसन्न है। उन्होेंने कहा कि उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ के अयोध्या मामले में दिए गए ऐतिहासिक फैसले का मैं भी देशवासियों के साथ हार्दिक स्वागत करता हूं।
उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके लिए एक सपने का सच होने जैसा है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने जनांदोलन में योगदान देने का अवसर दिया था जो भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के बाद सबसे बड़ा आंदोलन था जिसे उच्चतम न्यायालय के फैसले से संभव बना दिया है।