अजमेर। विगत दिनों कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय फौज के सैन्य शिविर पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए भीषण हमले में हताहत 18 शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए देश के प्रमुख औद्यौगिक घराने एलएनजे भीलवाड़ा समूह ने व्यथित होकर विरोधस्वरूप पाकिस्तान से अपने सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं।
एलएनजे ग्रुप के निदेशक रिजु झुनझुनवाला ने बताया कि कम्पनी पाकिस्तान से अपने सभी निर्यात तुरन्त प्रभाव से बन्द कर लेगी। झुनझुनवाला के अनुसार देश की आन-बान-शान एवं गरिमा से बढ़ कर कुछ भी नहीं होता। अतः देशहित में एलएनजे समूह ने पाकिस्तान से अपने सभी व्यापारिक सम्बन्ध तोड़ने का कड़ा फैसला लिया है।
झुनझुनवाला ने भीलवाड़ा के दूसरे टैक्सटाइल घरानों से आह्वान किया है कि वे भी पाकिस्तान के विरूद्ध कड़े कदम उठाकर उससे अपने व्यापारिक रिश्ते तोड़ें। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा बार-बार मौका दिए जाने तथा आजमाने के बाद भी वह आज तक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा, अतः लिए गए निजी फैसले के अनुरूप एलएनजे समूह पाकिस्तान से अपने सभी व्यापारिक सम्बन्ध तोड़ रहा है।