अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 6 अक्टूबर को कायड विश्राम स्थली में प्रस्तावित आमसभा को लेकर बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को मुख्य बाजारों गहन जनसंपर्क किया। क्लॉक टावर से लेकर मदारगेट, नया बाजार, चूडी बाजार आदि स्थित समस्त दुकान पर जाकर मालिकों से मुलाकात की तथा उन्हें सभा में आने का न्योता दिया।
पूर्वाहन भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद यादव, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, पूर्व विधायक श्रीकिशन सोनगरा, एडीए चैयरमेल शिवशंकर हेडा पार्टी, पूर्व महापौर सुरेन्द्र सिंह शोखवत और संगठन कार्यकर्ताओं की टोली के साथ जनसंपर्क को निकल पडे। आमजन को आग्रह और विनम्रता के साथ बुलावा दिया। भाजपा की महिला नेत्रियों ने भी पीले चावल बांटकर आमजन को मोदी की रैली में पधारने का न्योता दिया।
बीजेपी नेता कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 6 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर आ रहे हैं। इसी क्रम में शहर के मुख्य बाजारों में पीले चावल व पत्रक बांटकर लोगों को आमंत्रित किया गया। पीएम मोदी की सभा सुबह 11 बजे कायड़ विश्राम स्थली में होगी।