नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने नियमित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 जून तक बढ़ा दिया है।
महानिदेशालय के शनिवार रात जारी सर्कुलर में कहा गया है कि नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 जून की रात 11.59 बजे तक जारी रहेगा। यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय मालवाहक विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त यात्री उड़ानों पर लागू नहीं होगा।
इससे पहले गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन का पांचवा चरण 01 जून से 30 जून तक लागू करने की आज घोषणा की थी। उसने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें शुरू करने के बारे में फैसला परिस्थितियों को देखते हुए लिया जाएगा।
देश में अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 22 मार्च से ही प्रतिबंध है। घरेलू यात्री उड़ानों पर भी 25 मार्च से प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन दुबारा शुरू हो गया है।