Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में नए कोरोना पोजिटिव आने के बाद 500 और पुलिस जवान तैनात - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में नए कोरोना पोजिटिव आने के बाद 500 और पुलिस जवान तैनात

अजमेर में नए कोरोना पोजिटिव आने के बाद 500 और पुलिस जवान तैनात

0
अजमेर में नए कोरोना पोजिटिव आने के बाद 500 और पुलिस जवान तैनात

अजमेर। अजमेर में शनिवार को नए कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाते हुए पुलिस लाइन रिजर्व से 500 जवान एवं अधिकारी शहर में तैनात किए हैं।

लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर शांतिलाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस लाइन में रिजर्व कार्मिक पूरी तरह चौकन्ने और सतर्क है। इसी क्रम में आज पांच सौ कार्मिकों को लाइन से शहर में विभिन्न क्षेत्रों में ड्यूटी पॉइंट पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 30-30 जवानों का जाब्ता दिन एवं रात्रि के लिए अलग अलग रखा गया है। जैसे ही कंट्रोल से सूचना मिलती है मौके पर भेजा जाता है।

इधर, अजमेर में गंज थाना पुलिस ने ऋषि घाटी बाईपास स्थित चिल्ले वाले बाबा क्षेत्र से छह खानाबदोशों को घेरकर डीबीएन शेलटर होम भेजा। थाने के हैड कांस्टेबल भागचंद ने बताया कि खानाबदोशों के छिपे होने की सूचना पर जाब्ता मौके पर पहुंचा और सभी को शेलटर होम भिजवाया गया।

एक अन्य मामले में एक बार फिर घूघरा स्थित ग्लोबल टांक शिक्षण संस्थान में बने शेलटर होम से एक महिला निकलकर मदारपुरा पहुंच गई। गांव वासियों की सूचना पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मौके से महिला को घेरकर वापस शेलटर होम पहुंचाया। नया बडगांव में महिला पोलिटैक्निक के पास झाडियों में छिपे एक खानाबदोश की जानकारी जिला प्रशासन को मिली। लोगों ने उसे आदर्श नगर थाना पुलिस को सौंप दिया।

उल्लेखनीय है कि अजमेर में खानाबदोशों व फकीरों के कारण ही संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है और शहर में बनाए गए शेलटर होमों में पुलिस की कमी के चलते बार बार इनके वहां से निकल जाने के समाचार उजागर हो रहे हैं।

उत्तर वृत्ताधिकारी प्रियंका रघुवंशी ने खानाबदोशों के शेल्टर होम से भागने की घटनाओं के बाद शनिवार को ग्लोबल टांक शिक्षण संस्थान शेल्टर होम का जायजा लिया। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई तथा गई जगह बल्लियां लगाई गईं। उन्होंने बताया कि शेल्टर होम में रखे गए लोग कोरोना पोजिटिव नहीं हैं। ये संक्रमित न हो जाएं इसलिए यहां रखा गया है। शेल्टर होम की निगरानी बढा दी गई है।

ये भी पढें
अजमेर में मिले आठ नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज
अजमेर : घंटों सडक पर पडा रहा शव, तपती सडक पर उखड गई सांसें
कोरोना वायरस : अजमेेर शहर में कर्फ्यू सीमा क्षेत्रों में कमी