अजमेर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण किया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में आर्य नगर में करीब 500 सामान्य परिवारों को हरी सब्जी, फल तथा 175 जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री के किट वितरित किेए।
जैन ने बताया कि लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के रूप में फूड पैकेट के अलावा मास्क भी बांटे गए। इसके अलावा गोवंश तथा पक्षियों को प्रतिदिन चारा, दाना डाला जा रहा है। स्वानों को टोस्ट एवं दूध व बंदरों को नियमित रूप से केले खिलाएं जा रहे हैं।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, नरेश सत्यावना, श्याम प्रजापति, महेश चौहान, रश्मि हिंगोरानी, विपिन बैसिल, अंकुर त्यागी, सागर मीणा, दयानंद चतुर्वेदी, मनीष सेठी, कैलाश कोमल, राजकुमार तुलसानी, मुजफ्फर भारती आदि भी मौजूद रहे।
यह भी पढें
प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन में मिलेगा स्थान : अविनाश पाण्डेय
भूपेंद्र चूड़ासमा के निर्वाचन रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
अब नेपाल ने की भारत की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भगवान बदरीनाथ के कपाट
लॉकडाउन के बाद भी केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम