अजमेर। राजस्थान में अजमेर डेयरी ने जिले के दूध उपभोक्ताओं को राहत देते हुए सभी किस्मों के दूध की कीमत में एक रूपए प्रति लीटर की छूट प्रदान की है।
डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि कोरोना महमारी के चलते लॉकडाऊन की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए डेयरी ने आज से ही सरस दूध के सभी दूध पैक पर एक रूपए प्रति लीटर दरों में कमी कर सरस उपभोक्ताओं को राहत दी।
उन्होंने बताया कि अजमेर डेयरी प्रतिदिन डेढ़ लाख लीटर दूध की सप्लाई करता है। इसका सीधा मतलब है कि उपभोक्ता हित में डेयरी आज से डेढ़ लाख रूपए प्रतिदिन का नुकसान वहन करेगा।डेयरी को भले ही नुकसान होगा लेकिन दूध उपभोक्ता को इसका सीधा सीधा लाभ मिलेगा।
डेयरी प्रबंध संचालक उमेशचंद्र व्यास के अनुसार कटौती की जानकारी सभी डेयरी बूथ संचालकों तक भिजवा दी गई है। यदि कोई भी बूथ संचालक घटाई दरों के बावजूद ज्यादा वसूलता है तो उपभोक्ता इसकी शिकायत डेयरी में कर सकता है। सत्यापन के बाद सम्बंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अजमेर डेयरी राज्य में ऐसी पहली डेयरी है जिसने लॉकडाऊन के चलते दूध के मूल्यों में कटौती की है।