नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की देश भर में अटकलें लगाई जा रही हैं और इस बीच कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के कहर से पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप से देश में अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे संक्रमितों का आंकड़ा 9352 हो गया है। जबकि 980 मरीजों उपचार के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है।
मोदी मंगलवार की सुबह लॉकडाउन के 21वें दिन राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार मोदी 14 अप्रैल को पूर्वाह्न 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की घोषणा किए जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि मोदी ने 11 अप्रैल को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की थी। इसमें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर करीब-करीब सहमति बन गई थी।
महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है, जहां अब तक 1985 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 150 लोगों की इससे जान गयी हैं। दिल्ली में 1176 लोग संक्रमित हुए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में 1075 लोग संक्रमित हुए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देश में 601 अस्पतालों में एक लाख से अधिक बेड कोरोना वायरस के मरीजों के लिए तैयार किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग तकनीक का इस्तेमाल करके प्रत्येक कोरोना वायरस के मामले की जानकारी प्राप्त करता है और पूरे एहतियाती कदम उठाता है।
अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस का कोई भी संदिग्ध केन्द्र सरकार और संबंधित राज्य सरकार की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है। उसे लक्षणों के आधार पर उचित सलाह दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर कोरोना उपचार अस्पतालों में भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की कोरोना पर शोध से जुड़ी विस्तृत समीक्षा के आधार पर एक कोर रणनीतिक समूह का गठन किया है। इस कार्य में सीएसआईआर की 38 लैब भी शामिल की गई हैं। यह समूह स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के प्रयास से गठित किया गया है।
इस बीच गुजरात में कोरोना के कहर से पिछले 12 घंटों में दो लोगों की मौत हो गई और 22 नये मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 539 हो गई है। अब तक वहां 26 लोगों की मौत हो गई है और 47 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।