हैदराबाद। तेलंगाना में पूर्णबंदी 29 मई तक बढा दी गई है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग से मीडिया को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया।
तेलंगाना पूर्णबंदी को इतना आगे बढ़ाने वाला पहला राज्य है। फिलहाल देश में पूर्णबंदी का तीसरा चरण है जो 17 मई तक है।
राव ने लोगों से अपील की है कि शाम छह बजे से पहले आवश्यक वस्तुओं की खरीद-फरोख्त कर घर चले जायें। सात बजे से कफ्रयू लागू हो जायेगा और इसके बाद घूमने पर पकडे जाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
तेलंगाना में कोरोना वायरस के कुल 1096 मामले आये हैं जिसमें से फिलहाल 439 सक्रिय हैं। आज 11 मामले आए थे। कोरोना के 628 मरीज. स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 29 की मृत्यु हुई है।