चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुवार को लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी ने यहां एक बयान जारी कर बताया कि कोविड-19 को लेकर सभी जिलों के कलेक्टरों, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों तथा चिकित्सा विशेषज्ञों की ओर से मिले सुझाव के आधार पर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया गया है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की पाबंदियां 31 अगस्त तक जारी रहेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगस्त महीने के सभी रविवार को राज्य में पूर्ण बंदी रहेगी।
उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत मास्क पहन कर और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों से आने-जाने और राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करने के लिए ई-पास अनिवार्य होगा।