Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Lockdown is done when the country is in crisis - Sabguru News
होम World Asia News कोरोना वायरस : जब देश संकट में होता है तब लॉकडाउन किया जाता है

कोरोना वायरस : जब देश संकट में होता है तब लॉकडाउन किया जाता है

0
कोरोना वायरस : जब देश संकट में होता है तब लॉकडाउन किया जाता है
Lockdown is done when the country is in crisis
Lockdown is done when the country is in crisis
Lockdown is done when the country is in crisis

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश के तमाम शहरों में लॉक डाउन जैसे हालात बन रहे हैं। लोग अपने अपने घरों में कैद हो रहे हैं। फिलहाल महाराष्ट्र के चार शहर लॉकडाउन किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों जैसे चीन, इटली, स्पेन, लंदन आदि में पूरी तरह लॉक डाउन की स्थ‍िति कायम है। आइए जानते हैं आख‍िर ये लॉक डाउन क्या है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का अभी तक कोई पुख्ता इलाज नहीं निकल सका है। इससे बचने का एक ही रास्ता है, वो है संक्रमि‍त व्यक्ति‍ से बचाव। दरअसल लॉकडाउन एक एमरजेंसी व्यवस्था है जो एपिडेमिक या किसी आपदा के वक्त शहर में सरकारी तौर पर लागू होती है।लॉक डाउन की स्थ‍िति में उस क्षेत्र के लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है। उन्हें सिर्फ दवा या अनाज जैसी जरूरी चीजों के लिए बाहर आने की इजाजत मिलती है। या फिर बैंक से पैसा निकालने के लिए भी जा सकते हैं।

क्यों किया जाता है लॉकडाउन

किसी सोसायटी या शहर में रहने वाले वहां के स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य या अन्य जोख‍िम से बचाव के लिए इसे लागू किया जाता है। इन दिनों कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कई देशों में इसे अपनाया जा रहा है।लेकिन ये इतना सख्ती से अभी लागू नहीं है। इसे सरकार के बजाय इस बार लोग खुद अपने पर लागू कर रहे हैं। उदाहरण के लिए इटली के कई इलाकों में खुद ही लोगों ने अपने आपको घरों में कैद कर लिया था। ताकि कोरोना का संक्रमण उन तक न पहुंचे, वहीं जिन इलाकों में संक्रमित व्यक्ति‍ ज्यादा मिल जाते हैं, वहां भी लॉकडाउन लागू कर दिया जाता है।

चीन सहित इन देशों में लॉकडाउन

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चीन, डेनमार्क, लंदन, अमेरिका, अल सलवाडोर, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, न्यूजीलैंड, पोलैंड और स्पेन में लॉकडाउन जैसी स्थिति है। बता दें कि चीन में ही सबसे पहले कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने आया था, इसलिए सबसे पहले वहां लॉकडाउन किया गया। वहां की सरकार ने लोगों को एक तरह से हाउस अरेस्ट रहने के लिए कहा।

इसी तरह जब इटली में स्थिति इतनी चिंताजनक हो गई कि वहां हजारों की संख्या में संक्रमित लोग मिलने लगे। ऐसे में इटली के प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया, फिर इटली के नक्शेकदम पर स्पेन और फ्रांस ने भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यही कदम उठाया है।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार