कोटा। राजस्थान में कोटा में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व निर्धारित घोषणा के तहत आज कोटा में लॉकडाउन रखा गया है।
इस बारे में पिछले दिनों जिला मजिस्ट्रेट की कोटा के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से बातचीत के बाद सहमति बन गई थी और उसके बाद यह दूसरा रविवार है जब कोटा में लॉकडाउन रहा।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि लॉक डाउन के दौरान सार्वजनिक परिवहन बंद रहा और अनावश्यक रूप से लोगों के सड़क पर भ्रमण और आवागमन को प्रतिबंधित किया गया।
आवश्यक होने पर ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई, लेकिन अस्पताल, नर्सिंग होम, दूध डेयरी, सब्जी आपूर्ति, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप जैसी सेवाओं को लॉक डॉउन से मुक्त रखा गया। बीमारों को अपने अस्पताल की पर्ची लेकर नजदीकी अस्पताल और मेडिकल स्टोर पर जाने की अनुमति दी गई है।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। सुबह जारी रिपोर्ट में जिले में कुल 115 नए कोरोना रोगी मिले हैं जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र के सांगोद और इटावा नगरों के 10 -10 रोगी हैं। बोरखेड़ा डिस्पेंसरी में नौ रोगी मिले जबकि शिवपुरा स्थित राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल (आरएसी) की एक महिला सहित छह पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाये गये हैं। अन्य रोगी शहर के विभिन्न आवासीय इलाकों के हैं।