Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
RSS कार्यकर्ता मदद को जुटे, सडक मार्ग से जा रहे श्रमिकों को करा रहे भोजन - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur RSS कार्यकर्ता मदद को जुटे, सडक मार्ग से जा रहे श्रमिकों को करा रहे भोजन

RSS कार्यकर्ता मदद को जुटे, सडक मार्ग से जा रहे श्रमिकों को करा रहे भोजन

0
RSS कार्यकर्ता मदद को जुटे, सडक मार्ग से जा रहे श्रमिकों को करा रहे भोजन

जयपुर। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच आवागम की छूट मिलने के बाद श्रमिकों के गंतव्य पर जाने की अपार संख्या को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने सेवा कार्य को हाइवे पर भी शुरू कर दिए हैं।

क्षेत्र सेवा प्रमुख ने शिवलहरी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया था कि राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने वाले श्रम साधकों के लिए जगह जगह पीने के पानी, विश्राम के लिए बिछायत, भोजन आदि की व्यवस्था की जाए। क्योंकि बड़ी संख्या में बालक, बड़े, गोद में बच्चों को लेकर चलने वाली माता बहने, पैदल व दुपहिया के जरिए आवागमन बढा है। ऐसे में मार्ग में ऐसे जरूरतमंदों की यथासंभव मदद की जानी चाहिए।

इसी के अनुरूप जहां जहां भी राजमार्गों के पास संघ की शाखएं लगती हैं वहां के स्वयसेवक सेवा कार्यों में जुट गए। इसी क्रम में भरतपुर से आगरा व मथुरा की तरफ रोजाना 2-3 हजार श्रमिकों के आवागमन को देखते हुए संघ के स्वयंसेवकों ने भोजन व अल्पाहार की व्यवस्था की है तथा अहमदाबाद से जयपुर अजमेर रोड होते हुए झांसी, गोरखपुर आदि जाने वाले लगभग 400 श्रमिकों को प्रतिदिन दो समय का भोजन कराने का प्रबंध किया गया है।

सांगानेर में जयपुर से कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन 500 श्रमिकों को भोजन पैकेट, ठंडे पानी की बोतल की व्यवस्था की गई। इसी तरह सवाई माधोपुर होते हुए मध्यप्रदेश प्रदेश के श्योपुर, सतना, शिवपुरी आदि स्थानों पर जा रहे श्रमिकों को अब तक 14000 भोजन पैकेट प्रदान किए जा चुके हैं।

जयपुर से मध्यप्रदेश जा रहे करीब 40 श्रामिकों के जत्थे के लिए चाकसू की शाखा ने भोजन व्यवस्था करवाई। श्रमिकों ने बताया कि वे जयपुर में लोहे की दुकान पर काम करते हैं। इसी तरह पावटा में बिहार के श्रमिक रुके हुए हैं और वे भोजन के लिए परेशान थे। कार्यकर्ताओं को सूचना मिलते ही तत्काल उन तक भोजन पहुंचाया गया साथ ही मार्ग में खाने योग्य सामग्री भेंट की।

परागपुरा के कार्यकर्ताओं ने NH 8 पर घूमकर पैदल व साइकिल से जाने वाले श्रमिकों की कुशलक्षेम जानी तथा जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की। महेश नगर की तेजाजी शाखा की ओर से सडक से गुजरने वाले प्रवासी श्रमिकों को गोपालपुरा बाईपास के पास विश्राम की जगह उपलब्ध कराई तथा अल्पाहार का वितरण किया। मार्ग में जरूरत के मुताबिक बिस्कुट, केले, मुरमुरे, भुने चने के पैकेट भी दिए।।