जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडियाकर्मियों की तनख्वाह की चिंता करते हुए कहा है कि मीडिया संस्थानों के मालिकों को उन्हें नौकरी से निकाला नहीं जाना चाहिए।
गहलोत ने आज मीडिया वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें मीडियाकर्मियों की है चिंता है, उनकी तनख्वाह की चिंता हमें लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि सुना है टीवी,प्रिंट मीडिया में कई जगह छंटनी की जा रही है और तनख्वाह कम की जा रही है, लेकिन वह मीडिया के मालिकों से कहना चाहेंगे कि केन्द्र सरकार या राज्य सरकार तो अफोर्ड कर लेगी लेकिन मीडियाकर्मी या संवाददाता अफोर्ड नहीं कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं उनके मालिकों से कहना चाहूंगा कि उन्हें निकालें नहीं, उनकी तनख्वाह कम नहीं करें। उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास करेगी कि इस वक्त में उनको इस प्रकार इमदाद दें जिससे कि ऐसी नौबत न आए, यह हमारी और सरकार की सोच है।