अजमेर। कोरोना महामारी की आफत के बीच रविवार शाम करीब 5 बजे अजमेर शहर में टिड्डी दल ने हमला बोला। आमतौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में फसल को नुकसान पहुंचाने वाली टिड्डी के शहरी सीमा में प्रवेश का यह अप्रत्याशित मामला है। टिड्डी नियंत्रण विभाग द्वारा कोई पूर्व चेतावनी जारी नहीं किए जाने से लोगों में टिड्डी के हमले से हडकंप मच गया।
आसमान पर छाई असंख्य टिड्डियों का समूह करीब 30 मिनट के भीतर आगे की ओर बढ गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इससे पहले पीले रंग की टिड्डियों के समूह ने अचानक अजमेर शहर के आसमान को अपने तेज प्रभाव के आगोश से घेर लिया। टिड्डियों का यह समूह अचानक कैसे अजमेर पहुंचा इसका आमजनता को पूर्वानुमान भी नहीं रहा लेकिन टिड्डियों के बहु मात्रा में आसमान में होने से पूरा आसमान ही टिड्डियों से ढंका नजर आया।
चर्चा है कि यह टिड्डियों का दल पाकिस्तान से चलकर जैसलमेर के रास्ते जोधपुर होता हुआ अजमेर तक आया है। जानकर सूत्रों का मानना है कि मौसम विभाग के साथ साथ कृषि अधिकारियों ने जिला प्रशासन के समक्ष टिड्डियों के अजमेर में आगमन का अंदेशा व्यक्त कर दिया था।
यह अंदेशा आज साक्षात अजमेर शहर के आसमान में देखने को मिला जब पीले रंग की बड़ी बड़ी सुनहरी टिड्डियों ने शहर में दस्तक दी। खबर लिखे जाने तक टिड्डियों के हमले से किसी जनहानि के समाचार नहीं है।
बतादेंकि हाल ही में पाकिस्तान की सीमा से एक बार फिर टिड्डियों के रूप में राजस्थान में फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया था। पाकिस्तान की सीमा से सटे सीमावर्ती जैसलमेर, बाड़मेर एवं गंगानगर की सीमा के कई ईलाकों में बीते चार दिनों से जबरदस्त टिड्डियों का हमला हुआ था।
पाकिस्तान अपने क्षेत्र में इन टिड्डियों पर नियंत्रण करने में नाकाम होने के कारण इन टिड्डियों का जैसलमेर सहित अन्य सीमाई इलाकों में आने का सिलसिला शुरू हो गया।
यह भी पढें
Good News : 12 मई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे
अजमेर शहर में टिड्डी दल का हमला, नीला आकाश हुआ काला
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
‘मदर्स डे’ पर मां ने 4 साल के बेटे की सोते में काट दी गर्दन
रामगढ : पिता ने नहीं दिया स्मार्टफोन, बेटे ने की आत्महत्या
आप विधायक जारवाल को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
बुलंदशहर में नशेड़ी पिता ने तीन वर्षीय बच्चे की कर दी हत्या
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार के करीब, 2109 लोगों की मौत