महवा। राजस्थान के दौसा जिले की बनावड पंचायत में टिड्डियों के चौतरफा हमले से किसान अपनी फसलें बचाने में जुट गये हैं।
टिड्डियों के आने से किसानों के साथ ही शहरों में लोगों को परेशानी हो रही है। टिड्डियों के दल दौसा जिले के गाँव बनावड, कोट, मुनपुरा, एदलपुर, गाँव मंडावर और मंडावर क्षेत्र तक फैल गये हैं। सुबह टिड्डियों का दल बनावड पहुंचा जिससे किसान चिंतित हो गये। बनावड मे टिड्डियों के झुंड आने के बाद लोग थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं।
आस पास के खेतों में टिड्डियों के करोड़ों की संख्या में पंहुचने पर किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हो गये हैं।
बनावड गाँव में शाम करीब 06 बजे टिड्डियों ने हमला किया तो लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिये। टिड्डियों के हमले से फसलों को भारी नुकसान होने की सूचना है।