सबगुरु न्यूज-सिरोही। विधायक संयम लोढ़ा ने अपने चुनावी वायदे के अनुरूप सिरोही से निकलने वाले एनएच 62 की टनल का इस्तेमाल नहीं करने वाले निजी वाहनों व आरजे-24 के वाहनों को बागसीन टोल नाके पर करमुक्त करवाने की पहल की। वे बुधवार को जिला कलक्टर के साथ हाइवे के हालात जानने के लिए मौके पर गए। वहां पर नव नियुक्त जिला कलक्टर को संपूर्ण हालात और हाइवे की स्थिति से अवगत करवाया।
सिरोही जिले में एनएच-62 पर बाहरी घाटे पर टनल है। इस टनल के कारण बागसीन टोल नाके से निकलने वाले वाहनों के टोल इतना ज्यादा है कि साधारण व्यक्ति के लिए तो असहनीय है। विधायक संयम लोढ़ा ने अपने चुनावी वायदे में इस टोल बूथ पर आरजे-24 नम्बरों के वाहनों को टोलमुक्त करवाने का वायदा किया था।
इसी के चलते वह जिला कलक्टर के साथ यहां पर पहुंचे। उन्होंने कलक्टर को बताया कि सिरोही शहर से निकलने वाले वाहन इस टनल का इस्तेमाल नहीं करते, इसके बावजूद बागसीन टोल नाके पर ऐसे वाहनों से इस टनल का टोल वसूला जाता है। जिला कलक्टर ने उनकी बात से सहमति जताते हुए इस प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई के लिए उन्हें आश्वस्त करवाया।