Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Lodha visit with collecter at sirohi tunnel to exempt toll of tunnel from Rj24 - Sabguru News
होम Latest news बागसीन टोल बूथ पर आरजे 24 को टनल के टैक्स से मुक्त करवाने की कवायद

बागसीन टोल बूथ पर आरजे 24 को टनल के टैक्स से मुक्त करवाने की कवायद

0
बागसीन टोल बूथ पर आरजे 24 को टनल के टैक्स से मुक्त करवाने की कवायद
सिरोही से निकलने वाले वाहनों को टनल से टोल से मुक्त करवाने के संबंध में कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर के साथ टनल पर पहुंचे विधायक संयम लोढ़ा।
सिरोही से निकलने वाले वाहनों को टनल से टोल से मुक्त करवाने के संबंध में कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर के साथ टनल पर पहुंचे विधायक संयम लोढ़ा।
सिरोही से निकलने वाले वाहनों को टनल से टोल से मुक्त करवाने के संबंध में कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर के साथ टनल पर पहुंचे विधायक संयम लोढ़ा।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। विधायक संयम लोढ़ा ने अपने चुनावी वायदे के अनुरूप सिरोही से निकलने वाले एनएच 62 की टनल का इस्तेमाल नहीं करने वाले निजी वाहनों व आरजे-24 के वाहनों को बागसीन टोल नाके पर करमुक्त करवाने की पहल की। वे बुधवार को जिला कलक्टर के साथ हाइवे के हालात जानने के लिए मौके पर गए। वहां पर नव नियुक्त जिला कलक्टर को संपूर्ण हालात और हाइवे की स्थिति से अवगत करवाया।

सिरोही जिले में एनएच-62 पर बाहरी घाटे पर टनल है। इस टनल के कारण बागसीन टोल नाके से निकलने वाले वाहनों के टोल इतना ज्यादा है कि साधारण व्यक्ति के लिए तो असहनीय है। विधायक संयम लोढ़ा ने अपने चुनावी वायदे में इस टोल बूथ पर आरजे-24 नम्बरों के वाहनों को टोलमुक्त करवाने का वायदा किया था।

इसी के चलते वह जिला कलक्टर के साथ यहां पर पहुंचे। उन्होंने कलक्टर को बताया कि सिरोही शहर से निकलने वाले वाहन इस टनल का इस्तेमाल नहीं करते, इसके बावजूद बागसीन टोल नाके पर ऐसे वाहनों से इस टनल का टोल वसूला जाता है। जिला कलक्टर ने उनकी बात से सहमति जताते हुए इस प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई के लिए उन्हें आश्वस्त करवाया।