अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में आज अजमेर रसद विभाग की दो अलग अलग छापेमार कार्यवाही में आबादी इलाके से अवैध तौर पर 133 गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
जोधपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट दुखांतिका से राज्य सरकार के निर्देशों के बाद हरकत में आए रसद विभाग ने मदनगंज थाना पुलिस के सहयोग से बस स्टैंड आजाद नगर में भोलाराम जाट के मकान से सिलेंडरों का स्टॉक जब्त किया। साथ ही हरमाड़ा इंडेन गैस एजेंसी का वाहन भी जब्त किया गया।
आरोपी ने यहां अवैध भंडारण का गोदाम बना रखा है। इससे पहले विभाग ने एक अन्य कार्यवाही करते हुए औद्योगिक क्षेत्र से 41 गैस सिलेंडर जब्त किए। जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
रेलगाडी की चपेट में आने से अधेड की मौत
किशनगढ़ बालाजी बगीची रेलवे ट्रैक पर आज रेलगाडी की चपेट में आने से एक अधेड़ की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुष्ट जानकारी के मुताबिक जबलपुर-अजमेर की चपेट में आने से अधेड़ मौत के आगोश में सो गया। मृतक की पुलिस शिनाख्त करने में जुटी है।
मृतक ने सफेद धोती एवं कुर्ता पहना है और उसकी उम्र 50-55 साल है। दुखद बात यह है कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद मृतक का चेहरा पूरी तरह नष्ट हो गया है जिससे उसकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है।