नयी दिल्ली । कंप्यूटर , लैपटॉप आदि के लिए एसेसरीज बनाने वाली प्रमुख कंपनी लॉजिटेक इंडिया ने डिजिटल अंतर को पाटने में मदद के उद्देश्य से अपने डिजि भारत अभियान के तहत देवनागरी कीबोर्ड लाँच करने की है।
कंपनी ने यहां कहा कि देवनागरी कीबोर्ड के दो मॉडल उतारे गये हैं जिसमें वायरलेस अौर वायर कीबीेर्ड शामिल है। लॉजिटेक के 120 और लॉजिटेक एमके 235 देवनागरी कीबोर्ड उतारे गये हैं। के 120 कीबोर्ड किफायती और वायर वाला कीबोर्ड है जिसकी कीमत 695 रुपये है। इस पर तीन वर्ष की गांरटी भी मिलेगी।
एमके 235 वायरलेस कीबोर्ड है और इसके साथ माउस भी है। इसकी कीमत 1995 रुपये है और इस पर एक वर्ष की गांरटी मिलेगी। हिन्दी भाषी लोगों की सुविधा के लिए कीबोर्ड पर हिन्दी के अक्षर भी अंकित है। कंपनी ने इसको आधुनिक कीबोर्ड बताते हुये कहा कि इसके जरिये वह देश के 40 करोड़ हिन्दी भाषियों तक पहुंच सुनिश्चित करना है।