सिडनी. आस्टेलिया में रूस के राजदूत ग्रिगोरी लॉगविनोव ने आज कहा कि अगर पश्चिमी देश जासूसी कांड में रूस के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते रहे तो विश्व ‘शीत युद्ध’ की गंभीर स्थिति में फंस जाएंगा।लॉगविनोव ने यहां पत्रकारों को कहा, “पश्चिमी देशों को यह समझना चाहिए कि रूस विरोधी प्रचार का कोई भविष्य नहीं है।
अगर यह जारी रहा तो हम ‘शीत युद्ध’ की गंभीर स्थिति में फंस जाएंगे।”रूस ने चार मार्च को इंग्लैंड में रूस के सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी की हत्या में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया है लेकिन जवाबी कार्रवाई के रूप में अमेरिका और यूरोपीय देश उनके राजनयिकों को निकाल रहे हैं।आस्ट्रेलिया ने कल को कहा था कि वह अपने देश से रूस के दो राजनयिकों को निकालेगा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद लॉगविनोव ने आज सुबह मीडिया को संबोधित किया।
उन्होंने जासूसी कांड के पीछे रूस का हाथ होने के तमाम दावों को खारिज करते हुए कहा रूस ने अभी ब्रिटेन के सहयोगियों द्वारा रूसी राजनयिक को निकालने पर अपनी जवाबी कार्रवाई पर कोई निर्णय नहीं लिया है।