सुरेश रावत का अजमेर विकास प्राधिकरण पर नागरिकों को परेशान करने का आरोप
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने अजमेर विकास प्राधिकरण प्रशासन पर नागरिकों को परेशान करने और आए दिन बिना नोटिस दिए प्रशासनिक अमला लेकर लोगों के मकान तोड़ने के प्रयासों का आरोप लगाते हुए नियम विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही है।
विधायक रावत ने अजमेर के लोहागल में बिना कोई नोटिस दिए 200 साल पुरानी रावत समाज की चार धड़ा हताई की चारदीवारी को तोड़ने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इससे पूरे रावत समाज में भयंकर आक्रोश है।
उन्होंने विधानसभा में भी स्थगन प्रस्ताव के जरिए इस कार्यवाही और प्रशासन की हठधर्मिता पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जिसके बाद प्राधिकरण प्रशासन ने हताई की चारदीवारी निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण प्रशासन जल्द से जल्द हताई का नियमानुसार पट्टा जारी करे।
उल्लेखनीय है कि रावत समाज ने आक्रोशित होकर रास्ता जाम व धरना प्रदर्शन किया जिसकी आवाज को रावत ने विधानसभा में उठाया। सुरेश सिंह रावत ने बताया कि गत दिवस एडीए प्रशासन ने बिना विधिक कार्रवाई किए बिना कोई नोटिस दिए अजमेर के लोहागल में 200 साल पुरानी रावत समाज की चार धडा हथाई की चारदीवारी को तोड़ दी। जिससे पूरे रावत समाज में भयंकर आक्रोश व्याप्त हुआ।
यह हताई सैकड़ों वर्षो पुरानी है। यहां पर धर्मिक आस्था के प्राचीन बावड़ी और बड भी स्थापित है और समय-समय पर समाज द्वारा यहां पर सघन वृक्षारोपण भी किया जाता है। इस वृक्ष के नीचे सैकड़ों वर्षो से समाज के नागरिक एक जाजम पर एकत्रित होकर सामाजिक बैठकों का आयोजन करते हैं, जिसमें समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनैतिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास हेतु निर्णय लिए जाते रहे हैं। होली और दीपावली जैसे प्रमुख वार त्यौहार पर इस हताई पर समाज के लोग एकत्रित होकर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं।
धरने पर बैठे विधायक सुरेश रावत
इस रावत समाज की हताई की चारदिवारी को एडीए प्रशासन द्वारा तोड़ दिए जाने के विरोध में विधायक सुरेश सिंह रावत ने विधानसभा में भी स्थगन प्रस्ताव के जरिए इस अनियमित और प्रशासन की हठधर्मिता के प्रकरण पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया तथा समाज के प्रतिनिधियों और समाज बन्धुओं के साथ मौका स्थल पर धरने पर बैठे और इस अवैधानिक कार्रवाई का विरोध किया।
प्रशासन कराएगा चारदिवारी निर्माण
विधायक रावत ने समाज प्रतिनिधियों के साथ एडीएम प्रशासन को हताई की चारदीवारी निर्माण की स्वीकृति और जल्द से जल्द ही सताई का नियम अनुसार पट्टा जारी करने की मांग रखी। प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता के बाद धरना समाप्त किया गया। प्रशासन ने निर्माण कार्य की अनुमति प्रदान कर दी है और पट्टा देने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
विधायक रावत ने कहा कि एडीए प्रशासन समय-समय पर एडीए की जद में आए पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में कई पीढ़ियों से निवास कर रहे नागरिकों को परेशान कर रहा है। आए दिन बिना नोटिस दिए प्रशासनिक अमला लेकर समाज के लोगों के मकान तोड़ने की कार्रवाई भी अंजाम देने की कोशिश करता है। लेकिन नियम विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी।