सीधी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के सेना के जवानों पर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोई भी जवान पेट की खातिर नहीं, बल्कि गाली खाकर भी देश की रक्षा करने के लिए सेना में शामिल होता है।
मोदी ने यहां मध्यप्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रीति पाठक के समर्थन में चुनावी सभा के दौरान देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनि चतुर्वेदी को स्मरण करते हुए ये बात कही। चतुर्वेदी सीधी के पड़ोसी जिले रीवा की निवासी हैं।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समर्थन वाले कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके पास रोटी खाने के लिए पैसा नहीं होता, वे लोग सेना में जाते हैं। उन्होंने इस बयान को जवानों की वीर माताओं का अपमान बताते हुए कहा कि जवान पेट की खातिर नहीं, बल्कि गोली खाकर भी देश की रक्षा के लिए सेना में जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बयान पर ना तो स्वयं, ना कांग्रेस पार्टी और ना ही ‘नामदार’ ने माफी मांगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवादी खुला खेल खेलते थे, पर अब आतंकवादियों को भी पता है कि मोदी उन्हें नहीं छोड़ेगा।
मोदी ने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि राशनकार्ड की लाइन की तरह प्रधानमंत्री बनने के लिए देश में लाइन लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में आठ सीटों पर चुनाव लड़ने वालों से लेकर 20 और 40 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले लोग भी प्रधानमंत्री बनने का सपना पाले हुए हैं और इसके लिए उन्होंने टेलर से नए-नए कपड़े भी सिलवा लिए हैं।
उन्होंने वहां मौजूद भीड़ से पूछा कि जितने भी लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए लाइन में हैं, उनमें से कोई आतंकवाद को खत्म कर सकता है क्या।
मोदी ने मध्यप्रदेश की चार माह पुरानी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमले बोलते हुए कहा कि इस राज्य ने समूचे देश को ‘कांग्रेस कल्चर’ का ‘ट्रेलर’ दिखा दिया है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने देश भर में कांग्रेस कल्चर का ट्रेलर पेश कर दिया है। अगर कांग्रेस और उसके ‘महामिलावटी’ साथियों को दिल्ली में भी सरकार बनाने का मौका मिल गया, तो मध्यप्रदेश को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या हाल होगा।
उन्होंने प्रदेश में पिछले दिनों पड़े आयकर विभाग के छापों के संदर्भ में कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाते ही जनता के पैसे से ‘तुगलक राेड चुनावी घोटाले’ काे अंजाम दिया। उन्होंने इस आदिवासी बहुल संसदीय क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आप लोगों का पैसा दिल्ली के तुगलक रोड पर रहने वाले अपनी पार्टी के एक बड़े नेता के घर पहुंचा दिया। यही पैसा ‘नामदार’ के प्रचार में लगाया गया।
मोदी ने इसी क्रम में कहा कि कांग्रेस के ‘चेले’ पूछते हैं कि विरोधियों के यहां छापे क्यों पड़े। उन्होंने कहा कि मुद्दा छापा पड़ना नहीं है, बल्कि मुद्दा ये है कि छापों में से कितनी संपत्ति निकली। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर वे स्वयं भी गलती करें, तो उनके यहां भी छापे पड़ने चाहिए।