Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Lok Sabha debate, CBI proceedings adjourned twice - सीबीआई मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही दो बार स्थगित - Sabguru News
होम Delhi सीबीआई मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही दो बार स्थगित

सीबीआई मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही दो बार स्थगित

0
सीबीआई मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही दो बार स्थगित
Lok Sabha debate, CBI proceedings adjourned twice
Lok Sabha debate, CBI proceedings adjourned twice
Lok Sabha debate, CBI proceedings adjourned twice

नयी दिल्ली । लोकसभा में पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों को कोलकाता पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने आसन के नजदीक जाकर नारेबाजी की जबकि तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले सांसद सौमित्र खान ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा। सुबह एक बार के स्थगन के बाद 12 बजे जैसे ही सदन समवेत हुआ, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शून्यकाल आरंभ करने की घोषणा की।

तृणमूल कांग्रेस के प्रो. सौगत राय ने पश्चिम बंगाल में सीबीआई के अधिकारियों द्वारा कोलकाता के पुलिस आयुक्त के घर जाकर पूछताछ करने की कोशिश का मुद्दा उठाया और कहा कि केन्द्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है और ममता बनर्जी सरकार को डराना चाहती है। बीजू जनता दल के भर्तृहरि मेहताब ने भी ओडिशा में सीबीआई के दुरुपयोग का मामला उठाया और कहा कि ये तरीके संघीय व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसकी आलोचना की और कहा कि सीबीआई को हथियार बनाने से विपक्ष डरने वाला नहीं है।

इसके बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मोहम्मद बदरुद्दोज़ा खान ने इसी विषय पर बोलते हुए ममता बनर्जी सरकार को घेर लिया और कहा कि सुश्री बनर्जी सही नहीं कर रही है। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कड़ा विरोध जताने लगे। इस पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी खड़े हो गये और राज्य में कानून व्यवस्था खराब होने की बात कहने लगे। इस बीच तृणमूल कांग्रेस को छोड़ कर पिछले दिनों भाजपा में शामिल होने वाले विष्णुपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सौमित्र खान ने अपने पुराने स्थान से ही तृणमूल नेता पर निशाना साधा तो तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों में खलबली मच गयी।

अपरूपा पोद्दार ने श्री खान की सीट पर माइक पर जोर जोर से कुछ बोलना शुरू कर दिया ताकि श्री खान अपनी बात नहीं कह सकें। श्रीमती काकोली घोष दस्तीदार लगभग दौड़ती हुईं श्री खान के पास पहुंचीं और हाथापाई करने की मुद्रा में दिखायीं दीं। इसके बाद खींचातानी से बचकर श्री खान ने सत्तापक्ष की ओर की सीट से अपनी बात रखी और पश्चिम बंगाल में संविधान के टूटने का आरोप लगाया।

खान के बोलने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना वक्तव्य पढ़ा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक तरीके से संविधान के टूटने के संकेत हैं। उन्होंने राज्यपाल से चर्चा करके उनसे इस पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सरकार से अपील की कि वह जांच एजेंसी को अपना काम करने दें। गृहमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों को भी ऐसा माहौल तैयार करना चाहिए जिसमें जांच एजेंसियां निष्पक्ष ढंग से अपना काम कर सकें।

इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के आसन के पास आ गये और जोर जोर से नारे लगाने लगे। चौकीदार चोर है और सीबीआई हाय हाय के नारों के बीच कुछ सदस्यों ने लोकमहत्व के मुद्दे रखे। हंगामा बढ़ने पर अध्यक्ष ने दो बजे तक के लिए सदन स्थगित करने की घोषणा कर दी।