अजमेर। भारतीय जनता पार्टी ने सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव के लिए गुरुवार को 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। अजमेर लोकसभा समेत राजस्थान की कुल 25 में से 16 संसदीय सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी गई है। भागीरथ चौधरी को अजमेर सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। देर शाम चौधरी की उम्मीदवारी का ऐलान होते ही उनके आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा हो गया।
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तथा आतिशबाजी के जरिए खुशी का इजहार किया। मीडिया से बातचीत में उम्मीदवार चौधरी ने कहा कि देश को चौकीदार की जरूरत है। मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें आम कार्यकर्ता को भी मौका मिलता है। अजमेर लोकसभा में भाजपा को जीत सुनिश्चित कर मोदी को प्रधानमंत्री बनाना ही हम सबका लक्ष्य है।
उम्मीदवारों और संसदीय क्षेत्रों के नाम निम्न प्रकार हैं…
अजमेर……………………………..भागीरथ चौधरी
जयपुर ग्रामीण………………………कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर
जयपुर ……………………………..रामचरन बोहरा
गंगानगर (सुरक्षित)………………….निहाल चंद चौहान
बीकानेर (सुरक्षित) …………………. अर्जुन राम मेघवाल
झुझंनू…………………………………नरेंद्र खिंचल
सीकर………………………………..सुमेधानंद सरस्वती
टोंक सवाई माधेपुर……………………सुखबीर सिंह जौनपुरिया
पाली………………………………….पीपी चौधरी
जोधपुर………………………………. गजेंद्र सिंह शेखावत
जालौर………………………………….देवजी मनसिंहराम पटेल
उदयपुर……………………………….. अजुर्नलाल मीना
चित्तौड़गढ़…………………………….. सी पी जोशी
भीलवाड़ा………………………………. सुभाष चंद्र बहेरिया
कोटा…………………………………….ओम बिरला
झालवाड़ बारन …………………………. दुष्यंत सिंह