कौशाम्बी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि परिवारवाद की राजनीति करने वाली कांग्रेस के घटते जनाधार का प्रमाण है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में वह सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसे खोजने पर भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।
भरवारी कस्बा स्थित भवंस मेहता डिग्री कॉलेज परिसर में श्री मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 55 वर्ष में कांग्रेस की सरकार देश का जितना विकास किया है, उतना 55 महीने में केंद्र की भाजपा सरकार ने करके दिखा दिया है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में सबसे अधिक शासन एक ही परिवार के ही लोगों ने किया है। कई प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अलावा अनेक नेताओं की बड़ी जमात उनके पास रही है लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार कांग्रेस सब से कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उन्हें खोजने पर भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि इन दिनो देश में अनेक चेहरे प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी जता रहे हैं। यहां तक कि 20 से 30 सीटों पर भी चुनाव लड़ने वाले दल से लोग प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उन्हें शायद नहीं पता कि लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के लिए कम से कम 50 संसद सदस्यों की आवश्यकता होती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र एवं बिहार में कांग्रेस गठबंधन किया है लेकिन महाराष्ट्र शरद पवार और बिहार में लालू प्रसाद यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कभी मंच साझा नहीं किया है। ये सभी विपक्षी दल एक दूसरे को साथ लेने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने युवाओं का आवाह्नन किया कि पहली बार वाेट डालने जा रहे युवक-युवतियों के भी अपने सपने हैं। नौजवान मतदाता देश का भविष्य है। इन्हीं के बूते राष्ट्र निर्माण की दिशा तय होनी है।
उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनाने में इस राज्य की हमेशा अहम भूमिका रही है। उत्तर प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से मुझे भी प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला। पिछले 30 वर्षों में उत्तर प्रदेश बर्बाद हो चुका था लेकिन यहां की जनता ने 2017 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार बनाने का काम किया था। यह विश्वास देश की जनता ने हम पर किया है। पिछले पांच वर्ष में हमने रात दिन काम करके सबका साथ सबका विकास की अवधारणा कायम रखने का काम किया है।
सपा-बसपा गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि कुछ समय पहले तक उत्तर प्रदेश में ये एक दूसरे के दुश्मन थे और आज एक दूसरे को बचाने का खेल कर रहे हैं। यह महामिलावटी गठबंधन से ना तो प्रदेश का हित होने वाला ना तो देश का। यह गठबंधन जो अपने मोहल्ले के गुंडे पर काबू नहीं पा सकता तो आतंकवादियों का मुकाबला कैसे करेगा।
प्रयागराज में कुंभ मेला का सफल आयोजन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सरकार की बदलती हुई नीयत का ही प्रतिफल था। मेला में हुए कल्पवासियों को लेकर किसी भी सुविधा के लिए झगड़ा नहीं हुआ। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु कुंभ स्नान कर लौट गए हैं।
मोदी ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय भी कुंभ मेला का आयोजन हुआ था। उनके मेला क्षेत्र में आने पर इस कदर अव्यवस्था थी कि मेला में भगदड़ हो गई थी और भारी संख्या में लोग कुचल कर मारे गए थे। न परिजनों को सूचना मिली थी न मीडिया ने इस घटना को ईमानदारी से प्रकाशित किया था।
कुंभ मेला दुनिया भर में सफाई को लेकर छाया रहा है। दुनिया को बता दिया गया की उत्तर प्रदेश के लोग बहुत बहादुर हैं। कुंभ मेले की सफाई दुनिया भर के लोगों का दिमाग साफ किया और भारत की सुंदर छवि की विश्व पटल पर गई है।
उन्होंने कहा कि इसी से प्रेरित होकर मै कुंभ मेले में आकर सफाई कर्मियों के पैर धोकर आध्यात्मिक सुख का अनुभव किया हूं। उससे जो मुझे पुण्य मिला है उससे देश की सेवा कर रहा हूं और करता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पांच वर्षों में 18 हजार गांवों में बिजली देने का काम किया है। यह काम कांग्रेस सरकार 30 वर्ष भी ना कर पाई। हमने बिना जात-पात पूछे गरीब परिवारों को नि:शुल्क आवास देने का काम किया है। जो लोग बच गए हैं उन्हें 2022 तक निशुल्क घर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 55 वर्ष के शासन कल म देश में 55 प्रतिशत लोग अंधेरे में रहते थे। हमने 55 महीने में 90 प्रतिशत घरों में बिजली पहुंचा दिया है। हमारी सोच है कि सबका भला करने पर देश का भला होगा। हमारी सरकार के पहले सीमा और देश के भीतर आतंकवादियों द्वारा बम फोड़े जाते थे। हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके जवानों को खुली छूट दिया है कि गोली का जवाब गोले से दिया जाए। अब बम फूटने भी बंद हो गए हैं।
उन्होंने सीधे भीड़ से सवाल किया कि यह किसकी ताकत है जवाब मिला मोदी मोदी उन्होंने कहा जवाब गलत है यह ताकत देश के 130 करोड़ जनता के वोट की ताकत है। आप इस चौकीदार को मजबूत बनाना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश से सभी सीटों को जीतकर हमे दे दो। आगामी 6 मई को मतदान के दिन कमल के निशान पर बटन दबाओगे तो आपका वोट सीधे मोदी के खाते में जाएगा। उन्होंने भारी मतों से कौशाम्बी से भाजपा के प्रत्याशी विनोद सोनकर को जीताने की जनता से अपील की है।