हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। नड्डा ने राष्ट्रव्यापी दौरे की हरिद्वार से शुरुआत की है।
नड्डा भाजपा का जनाधार बढ़ाने तथा भविष्य में होने वाले चुनाव में सभी राज्यों में पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी के जीत के लिए देशव्यापी दौरा करेंगे जिसकी शुरुआत उन्होंने हरिद्वारा से की हैं।
उन्होंने शांतिकुंज में जाकर गायत्री तीर्थ के प्रमुख डॉक्टर प्रणव पंड्या से मुलाकात की साथ ही यहां अखाड़ों में जाकर साधु संतों से मुलाकात कर हरिद्वार में 2021 में होने वाली महाकुंभ को लेकर चर्चा की तथा संतों का आशीर्वाद लिया इसके पश्चात उनका हर की पैड़ी पर जाकर गंगा आरती का कर देश में अमन शांति एवं स्वस्थ भारत की कामना भी की।
भापजा अध्यक्ष इस दौरान उत्तराखंड में कई जिलों का दौरा करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को मजबूत बनाने तथा आगामी चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगेंगे। इसके अलावा पार्टी की नीतियों एवं केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार एक कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भी पार्टी एवं सरकार को ईमानदारी से कार्य करने का भी आह्वान किया है।