गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की सभी 26 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। दोपहर 12 बजे तक के रूझानों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सीजे चावड़ा से तीन लाख 27 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।
भाजपा के अन्य प्रमुख प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाभोर दाहोद सीट, गुजरात सरकार के मंत्री परबत पटेल बनासकांठा सीट पर आगे हैं।
कांग्रेस के प्रत्याशी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी आणंद सीट, पूर्व केंद्रीय मंत्री तुषार चौधरी बारडोली में पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस के अमरेली के प्रत्याशी तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी समेत पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के सभी आठ विधायक पीछे हैं। भाजपा ने पिछली बार राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी।
गुजरात की मतगणना में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (गांधीनगर लोकसभा सीट), राज्य सरकार के मंत्री परबत पटेल (बनासकांठा, भाजपा) के अलावा प्रमुख उम्मीदवारों में चार पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी (कांग्रेस, आणंद), तुषार चौधरी (कांग्रेस,बारडोली), मनसुख वसावा (भाजपा भरूच) और मोहन कुंडारिया (भाजपा राजकोट) और राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता परेश धानाणी के अलावा अन्य सात कांग्रेस विधायकों समेत 371 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। सर्वाधिक 31 उम्मीदवार सुरेन्द्रनगर लोकसभा सीट पर और सबसे कम छह पंचमहाल में हैं। चार विधानसभा सीटों पर कुल 45 प्रत्याशी हैं।
भाजपा ने चार निवर्तमान सांसदों समेत छह महिलाओं को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने केवल एक महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। भाजपा ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं बनाया है जबकि कांग्रेस ने मात्र एक मुस्लिम को टिकट दिया है। राज्य की दो सीटें अनुसूचित जाति तथा चार अनुसूचति जनजाति के आरक्षित हैं।
राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को रिकार्ड 64.11 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य में वलसाड में सर्वाधिक 75.21 प्रतिशत मतदान जबकि सबसे कम 55.75 प्रतिशत अमरेली में हुआ।
राज्य की सभी लोकसभा सीटों में मतदान का प्रतिशत-कच्छ (58.22), बनासकांठा ( 64.69 ), पाटन (61.98), महेसाणा (65.37), साबरकांठा (67.24), गांधीनगर (65.57), अहमदाबाद पूर्व (61.32), अहमदाबाद पश्चिम (60.37), सुरेन्द्रनगर (57.85), राजकोट (63.15), पोरबंदर (56.79), जामनगर (60.70), जूनागढ़ (60.74), अमरेली (55.75), भावनगर (58. 41), आणंद (66.79), खेड़ा (60.68) , पंचमहाल (61.73), दाहोद (66.18), वडोदरा (67.86) छोटाउदेपुर (73.44), भरूच (73.21), बारडोली (73.57) , सूरत ( 64.41), नवसारी (66.10), वलसाड (75.21) रहा।
लोकसभा की 26 सीटों के साथ ही गुजरात में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण चार विधानसभा सीटों जामनगर ग्रामीण, ऊंझा, ध्रांगध्रा और माणावदर में उपचुनाव भी हुआ। राज्य में वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 63.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। भाजपा ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। उससे पहले 2009 के चुनाव में भाजपा को 14 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं।