नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार देर रात पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा की प्रतिष्ठित पुरी सीट से अपना उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की।
भाजपा ने आंध्र प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जिन नामों को अंतिम रूप दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी शामिल हुए। भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची इस प्रकार से है :
आंध्र प्रदेश
अरुकु (सु.) से के. वी सत्यनारायण रेड्डी
श्रीकाकुलम से पी संबामूर्ति
विजियानगरम से पी सन्यासी राजू
अनकापल्ली से डॉ. जी वेंकट सत्यनारायण
काकीनाडा से वाई. वेंकट राममोहन राव
अमलापुरम से अय्याजी वेमा मानेपल्ली
राजमुंदरी से सत्य गोपीनाथ दासपरवस्तु
नरसापुरम से पैडीकोंडा मानिकयेलाराव
एलुरु से चिन्नम रामकोटया
मछलीपट्नम से जी रमनजनेयुलु
विजयवाड़ा से दिलीप कुमार किलारू
गुंटूर से वी जयप्रकाश नारायण
बापटला से सी किशोर कुमार
ओंगोल से टी श्रीनिवास
नांदयाल से डॉ. आदिनारायणलंती
कुर्नूल से डॉ. पीवी पार्थसारथी
अनंतपुर से हमसा देवीनेनी
हिन्दूपुर से पी वेंकट पार्थसारथी
कडप्पा से एसआर रामचंद्र रेड्डी
नेल्लोर से सुरेश रेड्डी सन्नपारेड्डी
तिरुपति (सु.) से बी श्रीहरि राव
राजिमपेट से पी महेश्वर रेड्डी
चित्तूर (सु.) से जयराम दुग्गानी।
महाराष्ट्र
जलगांव से स्मिता उदय वाघ
नांदेड़ से प्रताप पाटिल चिक्कलीकर
डिंडोरी (सु.) से डॉ. भारती पवार
पुणे से गिरीश बापट
बारामती से कंचन राहुल कुल
शोलापुर (सु.) से डॉ. जयसिद्धेश्वर स्वामी
ओडिशा
बरगड़ से सुरेश पुजारी
संबलपुर से नितेश गंगा देब
कालाहांडी से बंसत कुमार पांडा
पुरी से डॉ. संबित पात्रा
कोरापुट (सु.) से जयराम पांगी
असम
तेजपुर से सार्जेन्ट पल्लव लोचनदास,
मेघालय
शिलांग (सु.) से सनबोर शुल्लई