लखनऊ। देश की राजनीति में अहम योगदान निभाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में 13 संसदीय सीटों पर 56.84 प्रतिशत मतदान हुआ जो वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में प्रतिशत करीब दो फीसदी अधिक है। इसके साथ ही अब सभी की निगाहे 23 मई को होने वाली मतगणना पर टिक गई है।
करीब 39 दिनों तक चले लोकतंत्र के महाकुंभ के आखिरी पड़ाव में महाराजगंज में सबसे अधिक 62.50 फीसदी वोट डाले गए जबकि बलिया में सबसे कम 52.50 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा गोरखपुर में 57.38, कुशीनगर में 56.24, देवरिया में 56.02, बांसगांव में 55, घोसी में 56.90, सलेमपुर में 54.90, गाजीपुर में 58.10, चंदौली में 57.26, वाराणसी में 58.05, मिर्जापुर में 60.20 और राबर्टसगंज में 54.29 फीसदी वोट डाले गए। इसके साथ ही आगरा (उत्तरी) विधानसभा उपचुनाव में निर्धारित समयावधि में 39 फीसदी मतदान हुआ।
आखिरी चरण के समापन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी, गाजीपुर से मनोज सिन्हा, मिर्जापुर में अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल, चंदौली से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा महेन्द्र नाथ पांडेय समेत 167 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में कैद हो गया। आज जिन सीटों पर मतदान हुआ, वहां सभी पर भाजपा का कब्जा है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चंदौली में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी समर्थकों के बीच हल्की झड़प हुई हालांकि वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने दोनो दलों के समर्थकों को खदेड़ दिया वहीं वाराणसी में ईवीएम की खराबी और कुछ मतदान केन्द्रों पर बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं होने से कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित रहा।
गर्मी के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर शीतल पानी, शेड और व्हील चेयर समेत अन्य जरूरी सुविधाओं उपलब्ध कराई गई थी। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया वहीं वाराणसी,देवरिया और कुशीनगर समेत अन्य संसदीय क्षेत्रों में बुजुर्गों ने अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं करते हुए लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने वोट की आहुति दी।
चुनाव को निष्पक्ष और निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रीय बलों की 200 कंपनियों के अलावा पीएसी और जिला पुलिस को लगाई गई थी। घोसी, गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर और गोरखपुर में हिंसा के इतिहास के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 123 साल के बुजुर्ग बाबा शिवानंद ने वोट डाला।
मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गई थी। सुबह नौ बजे तक मतदान का प्रतिशत 10.06 था जो 11 बजते बजते 22.62 फीसदी हो गया। दोपहर एक बजे तक 36.44 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। तीन बजे मतदान का प्रतिशत 46 था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ क्षेत्र में स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर सुबह सात बजकर 10 मिनट पर मतदान किया। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शालिनी यादव ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया।
राय ने लहुराबीर क्षेत्र के रमाकांत नगर में कन्या प्राथमिक विद्यालय पर अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि श्रीमती यादव ने अपने पति अरुण यादव के साथ महमूरगंज के प्राथमिक पाठशाला स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।
देवरिया में सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने गांव बकहा में वोट डाला जबकि प्रदेश सरकार के मंत्री जय प्रकाश निषाद ने अपने गांव लक्ष्मीपुर में मतदान किया। गाजीपुर मेंं केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने मोहम्मदाबाद विधानसभा अंतर्गत अपने पैतृक गांव मोहनपुरा में मतदान किया। मिर्जापुर में अपना दल (सोनेलाल) सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
घोसी लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 19 लाख 85 हजार 203 और सलेमपुर में सबसे कम मतदाता 16 लाख 60 हजार 69 थी। घोसी में 15, गोरखपुऱ में 10, महराजगंज में 14, गाजीपुर में 14, वाराणसी में 26, मिर्जापुर में 09, बलिया में 10, कुशीनगर में 14, देवरिया में 11, चंदौली में 13, बांसगांव़(सु) में चार, राबर्ट्सगंज(सु) में 12 तथा सलेमपुर में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान पर डटे हैं। भाजपा 11 स्थानो पर चुनाव लड़ रही है जबकि बसपा के पांच, सपा के आठ, सीपीआई के चार तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं।