गुवाहाटी। असम में लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में चार सीटों के लिए 80.74 प्रतिशत मतदान के साथ ही 54 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में शाम 7 बजे तक 80.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। डुबरी में 81.29 प्रतिशत, गुवाहाटी में 78.75 प्रतिशत, बारपेटा में 77.65 प्रतिशत तथा कोकड़ाझार में 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्य में मतदान के दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की सूचना मिलने के कारण इन स्थानों पर मतदान देर से शुरु हुआ। इस दौरान राज्य के किसी भी हिस्से हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं है।
गोलपारा जिले के रोनजुली मतदान केन्द्र पर एक 60 वर्षीय महिला अत्याधिक तनाव के कारण गिर पड़ी जिसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा बलों की 200 कंपिनयों को मतदान केन्द्रों पर तैनात किया गया था। राज्य में 9577 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें 147 महिला मतदान केंद्र, 125 मॉडल मतदान केंद्र और 524 दूरस्थ मतदान केंद्र शामिल हैं।