Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Lok Sabha Elections 2019 phase 4 : 63% voter turnout recorded in three seats in Jharkhand-लोकसभा चुनाव 2019 : झारखंड में तीन सीटों पर 63 प्रतिशत पड़े वोट - Sabguru News
होम Headlines लोकसभा चुनाव 2019 : झारखंड में तीन सीटों पर 63 प्रतिशत पड़े वोट

लोकसभा चुनाव 2019 : झारखंड में तीन सीटों पर 63 प्रतिशत पड़े वोट

0
लोकसभा चुनाव 2019 : झारखंड में तीन सीटों पर 63 प्रतिशत पड़े वोट

रांची। झारखंड में चौथे चरण में तीन सीटों पर आज अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए गए मतदान में करीब 63 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत समेत 59 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया।

राज्य कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य की तीन सीटों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे समाप्त हो गया। इस दौरान करीब 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पलामू संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 64.35 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं, लोहरदगा में 63. 51 प्रतिशत और चतरा में 62.06 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

इस दौरान चतरा संसदीय सीट के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 63 प्रतिशत, चतरा एवं मनिका में 61.20-61.20 प्रतिशत, लातेहार में 63.58 प्रतिशत एवं पांकी में 61.30 प्रतिशत, लोहरदगा के मांडर में 63.57 प्रतिशत, सिसई में 63.73 प्रतिशत, गुमला में 62.30 प्रतिशत, बिशुनपुर में 63.90 प्रतिशत और लोहरदगा में 63 प्रतिशत तथा पलामू लोकसभा सीट के डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में 63.50 प्रतिशत, विश्रामपुर में 63.30 प्रतिशत, छत्तरपुर में 63.10 प्रतिशत, हुसैनाबाद में 62.80 प्रतिशत, गढ़वा में 67.12 प्रतिशत एवं भवनाथपुर में 65.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उल्लेखनीय है कि झारखंड में चौथे चरण से शुरू हुए सतरहवें लोकसभा चुनाव (2019) में इन तीन संसदीय क्षेत्र में कुल 4526691 मतदाताओं ने 6072 बूथों पर मतदान कर केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत समेत 59 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया। मतदाताओं में 2385932 पुरुष, 2140750 महिला और 11 थर्ड जेंडर शामिल हैं।