Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Lok Sabha elections 2019 phase 4 : voting underway in rajasthan-लोकसभा चुनाव 2019 : राजस्थान में पहले चरण में करीब 67.78 प्रतिशत मतदान - Sabguru News
होम Breaking लोकसभा चुनाव 2019 : राजस्थान में पहले चरण में करीब 67.78 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 : राजस्थान में पहले चरण में करीब 67.78 प्रतिशत मतदान

0
लोकसभा चुनाव 2019 : राजस्थान में पहले चरण में करीब 67.78 प्रतिशत मतदान

जयपुर। राजस्थान में पहले चरण में लोकसभा की तेरह सीटों पर मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर आज शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया जहां करीब 67.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

निर्वाचन विभाग के अनुसार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु हुआ जो शाम छह बजे तक चला। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह सहित 115 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य फैसला ईवीएम में बंद हो गया।

मतदान के प्राप्त प्रांरभिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में पहले चरण की तेरह सीटों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर,पाली, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ, राजसमंद, बांसवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 66.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत डाले।

इस दौरान सर्वाधिक मतदान बांसवाड़ा में 72.31 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसके अलावा टोंक-सवाईमाधोपुर में 60.98, अजमेर में 65.15, पाली में 61.72, जोधपुर में 67.28, बाड़मेर में 70.67, जालोर में 66.98, उदयपुर में 69.56, चित्तौड़गढ़ में 70.91, राजसमंद में 64.26, भीलवाड़ा में 64.94, कोटा में 68.20 एवं झालावाड़-बारां में 70.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य में सुबह मतदान धीमा रहा और पहले दो घंटों में 13.77 मतदान हुआ लेकिन बाद में धीरे धीरे मतदान ने जोर पकड़ा और ग्यारह बजे तक मतदान 30.39 प्रतिशत पहुंच गया। इसके बाद अपराह्न एक बजे तक 45.17 प्रतिशत एवं तीन बजे 54.77 तथा शाम पांच बजे तक 63 प्रतिशत से अधिक मतदाता मतदान कर चुके थे।

मतदान के शुरुआत में कई जगहों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी शिकायतें मिली, जिससे कुछ देर के लिए मतदान में व्यवधान आया जबकि शीघ्र ही ईवीएम को दुरुस्त एवं बदलकर मतदान को सुचारु किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने परिवार के साथ जोधपुर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने परिवार के साथ झालावाड़ में मतदान किया। इसी तरह अन्य नेताओं ने अलग अलग क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान झालावाड़ में एक बूथ पर सुबह करीब आधा घंटा बिजली गुल हो जाने से मतदाताओं को परेशानी हुई। इस पर भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह अधिकारियों से उलझे भी।

बांरा जिले के छबड़ा क्षेत्र के निमथुर गांव के मतदाताओं ने पुलिया की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक मतदान का बहिष्कार किया। इसी तरह अन्य कुछ स्थानों पर मतदाताओं ने अपनी मांगों को लेकर कुछ देर मतदान नहीं किया लेकिन बाद में प्रशासन के समझाने पर वे राजी हो गए। इसके अलावा कुछ स्थानों पर मतदान केन्द्रों पर विवाद एवं फर्जी मतदान करने की शिकायतें भी मिली।

बारां जिले में दुल्हन ने किया मतदान

राजस्थान में पहले चरण में लोकसभा चुनाव में बारां जिले में मतदान केन्द्र पर एक दुल्हन मतदान करने पहुंची। बारां में एक बूथ पर दुल्हन ससुराल जाने से पहले दूल्हा के साथ अपना वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंची। दुल्हन गुंजन ने शादी के बाद अपने ससुराल कोटा जाने से पहले मताधिकार को प्राथमिकता दी और पति के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला।

नीमथुर में पुलिया की मांग को लेकर 3 घंटे तक मतदान का बहिष्कार

राजस्थान के बारां जिले में छबड़ा क्षेत्र के नीमथुर गांव के मतदाताओं ने पुलिया की मांग को लेकर आज लोकसभा चुनाव के लिए करीब तीन घंटे तक मतदान का बहिष्कार किया। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद करीब दस बजे मतदाता मतदान के लिए मान गए और मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे।

चित्तौड़गढ़ जिले में मतदान के दौरान एक वृद्ध की मौत

चित्तौडग़ढ़ जिले में लोकसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे एक वृद्ध की आज तेज गर्मी के चलते मौत हो गई। गंगरार विधानसभा क्षेत्र के देवदा मतदान केंद्र पर अपना मत देने के लिए घर से निकला उदयराम पिता लालु गुर्जर (84) मतदान केंद्र के समीप पहुंचा ही था कि तेज गर्मी के कारण अचानक गश खाकर गिर पड़ा।

लोगों ने उसे अस्प्ताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि प्राकृतिक मौत होने के कारण वृद्ध के परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से यहां दिन का तापमान करीब पैतालीस डिग्री सैल्सियस बना हुआ है।

पहले चरण में इनकी किस्मत दांव पर

पहले चरण में जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव और केंद्रीय मंत्री भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत, झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह तथा कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमाेद शर्मा, बाड़मेर से कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह और भाजपा केे कैलाश चौधरी, अजमेर में कांग्रेस के रिजू झुन्झुनूवाला और भाजपा के भागीरथ चौधरी, टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया तथा कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, पाली से केंद्रीय मंत्री सीपी चौधरी एवं कांग्रेस के बद्री जाखड़, जालौर से सांसद देवजी पटेल और कांग्रेस के रतन देवासी, उदयपुर से सांसद अर्जुनलाल मीणा और कांग्रेस के रघुबीर मीणा, चित्तौड़गढ़ से सांसद सी पी जोशी एवं कांग्रेस के गोपाल सिंह ईडवा, राजसमंद से पूर्व युवरानी दियाकुमारी और कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर, भीलवाडा से भाजपा के सुभाष बहेड़िया तथा कांग्रेस के रामपाल शर्मा, कोटा से सांसद ओम बिड़ला तथा कांग्रेस के रामनारायण मीणा, झालावाड़ से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह तथा कांग्रेस के प्रमोद शर्मा अपना भाग्य आजमा रहे हैं।