Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha elections 2019 : poll campaign ends in Ajmer district-अजमेर जिले में चुनाव प्रचार थमा, मतदान 29 अप्रेल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर जिले में चुनाव प्रचार थमा, मतदान 29 अप्रेल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक

अजमेर जिले में चुनाव प्रचार थमा, मतदान 29 अप्रेल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक

0
अजमेर जिले में चुनाव प्रचार थमा, मतदान 29 अप्रेल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक

अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार शनिवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया। अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 29 अप्रेल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा।

शर्मा ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि 27 अप्रेल शनिवार शाम 6 बजे से 29 अप्रेल शाम 6 बजे तक राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले समस्त विज्ञापनों का सक्षम स्तर से अधिप्रमाणन करवाना अनिवार्य होगा।

मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में नहीं लगेंगे बूथ

लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में अपना बूथ स्थापित नहीं कर सकेगा। मतदान केंद्र के बाहर बूथ लगाने के इच्छुक उम्मीदवारों को इसकी सूचना अग्रिम रूप से रिटर्निंग अधिकारी को लिखित रूप में देनी होगी। इसके अलावा उम्मीदवार को बूथ लगाने से पूर्व स्थानीय प्राधिकारी जैसे नगर निगम, नगरपालिका, पंचायत समिति आदि से भी अनुमति प्राप्त करनी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संदर्भ में जारी किए गए दिशा-निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ में केवल एक मेज व दो कुर्सियां रखने की अनुमति होगी। मतदान केंद्र पर बनाए जाने वाले बूथ में बैठने वाले दो व्यक्तियों को मौसम के मिजाज के अनुसार छतरी अथवा कपड़ा लगाने की अनुमति होगी, लेकिन बूथ के चारों तरफ किसी प्रकार की कनात या टेंट आदि लगाने पर पाबंदी रहेगी।

उन्होंनेे बताया कि प्रत्येक बूथ पर प्रत्याशी एवं राजनीतिक दल के नाम व चुनाव चिन्ह लिखा एक बैनर ही लगा सकेगा। बैनर की लंबाई तीन फुट और चौड़ाई साढे़ चार फुट से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी का बैनर सक्षम अधिकारियों द्वारा हटवाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर बनाए जाने वाले बूथ पर किसी भी स्थिति में भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बूथ पर तैनात व्यक्ति किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र में जाने या अन्य प्रत्याशी के बूथ में जाने से नहीं रोकेंगे एवं ऎसा कोई गतिरोध पैदा नहीं करेंगे जिससे मतदाता को स्वतंत्र रूप से मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की दिक्कत आए।

मतदान के दिन किसी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी के नाम या चुनाव चिन्ह अंकन वाली पर्चियां मतदान केन्द्र एवं उसके 200 मीटर की परिधि के भीतर ले जाना प्रतिबंधित है। केवल ऎसी सादा पर्चियां जिसमें मतदाता की भाग संख्या एवं क्रम संख्या और मतदाता का नाम का उल्लेख है वे मतदान केंद्र के भीतर ले जाई जा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र एवं उसके 100 मीटर की परिधि के भीतर चुनाव ड्यूटी के अधिकारियों को छोड़कर अन्य कोई व्यक्ति मोबाइल फोन या कॉर्डलैस फोन या वायरलैस सेट आदि नहीं ले जा सकता। इसके साथ ही मतदान केंद्र से अनाधिकृत रूप से कागज पत्र ले जाना भी अपराध माना जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के कानून का उल्लंघन होने पर और उसकी सत्यता प्रकट होने पर आयोग द्वारा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है।

18 लाख 76 हजार 346 मतदाता वोट डाल सकेंगे

लोकसभा आम चुनाव के तहत अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 76 हजार 346 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 58 हजार 461 सामान्य मतदाता हैं। जबकि 14 हजार 345 दिव्यांग, 10 एनआरआई तथा 3 हजार 530 सर्विस मतदाता है। उन्होंने बताया कि सामान्य मतदाताओं में 9 लाख 44 हजार 976 पुरूष तथा 9 लाख 13 हजार 473 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार दिव्यांगों में 9 हजार 258 पुरूष तथा 5 हजार 87 महिला है। एनआरआई में 6 पुरूष व 4 महिला है। सर्विस वोटर्स में 3 हजार 410 पुरूष तथा 120 महिला मतदाता है तथा 12 अन्य मतदाता है।

18 लाख 58 हजार 461 सामान्य मतदाता

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 2 लाख 66 हजार 540, पुष्कर में 2 लाख 32 हजार 339, अजमेर उत्तर में 2 लाख 3 हजार 209, अजमेर दक्षिण में 2 लाख 5 हजार 153, नसीराबाद में 2 लाख 16 हजार 710, मसूदा में 2 लाख 57 हजार 434, केकड़ी में 2 लाख 44 हजार 560 तथा दूदू में 2 लाख 32 हजार 496 सामान्य मतदाता है।

उन्होंने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 36 हजार 553 पुरूष, एक लाख 29 हजार 987 महिला मतदाता है। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 18 हजार 184 पुरूष, एक लाख 14 हजार 153 महिला तथा 2 अन्य मतदाता है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 2 हजार 434 पुरूष, एक लाख 768 महिला तथा 7 अन्य मतदाता है।

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 2 हजार 918 पुरूष, एक लाख 2 हजार 235 महिला मतदाता है। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 9 हजार 982 पुरूष, एक लाख 6 हजार 727 महिला तथा एक अन्य मतदाता है।

मसूदा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 30 हजार 963 पुरूष, एक लाख 26 हजार 469 महिला तथा 2 अन्य मतदाता है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 23 हजार 558 पुरूष, एक लाख 21 हजार 22 महिला मतदाता है। इसी प्रकार दूदू विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 20 हजार 384 पुरूष तथा एक लाख 12 हजार 112 महिला मतदाता है।